रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज नवीसों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज नवीसों के प्रवेश पर लगी पाबंदी रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज नवीसों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज नवीसों के प्रवेश पर लगी पाबंदी औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने सब रजिस्टार को दिये आदेश कर्मियों को गले में पहचान पत्र लटकाकर रखने का निर्देश फोटो 28 शेखपुरा 01 - रजिस्ट्री ऑफिस का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रजिस्ट्री ऑफिस के कार्यालय में कर्मियों के अलावा अन्य किसी के प्रवेश पर डीएम आरिफ अहसन ने पाबंदी लगा दी है। पाबंदी के दायरे में दस्तावेज नवीसों को भी रखा गया है। डीएम द्वारा यह आदेश शनिवार को रजिस्ट्री ऑफिस के औचक निरीक्षण के दौरान दिया गया है। डीएम अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह 10.30 बजे अचानक कचहरी पहुंचे और गेट को बंद कर किसी के बाहर जाने पर पाबंदी लगाकर दी। कार्यालय के अंदर कई दस्तावेज नवीस और कर्मियों के अलावा अन्य लोग फंसे रहे। करीब आधा घंटे तक डीएम ने एक-एक चीज का मुआयना किया। बाद में मीडियाकर्मियों को बताया कि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए रुटीन निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कई दैनिक वेतनभोगी काम करते पाये गये हैं। इन लोगों को हटाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी काम के लिए काउंटर बने हुए हैं। फिर भी लोग कार्यालय के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। इसी पर रोक लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय में एक ही इंट्री और एक्जिट गेट रखने को कहा है। इसके अलावा कर्मियों को गले में पहचान पत्र लटका कर रखने को कहा गया है। डीएम के इस निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कर्मियों से लेकर दस्तावेज नवीसो में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।