Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफDiwali Festivities Boost Market Activity Shops Ready for Dhanteras in Hilsa

दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार

दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयारदीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयारदीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, धनतेरस के लिए बाजार सजकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 28 Oct 2024 09:25 PM
share Share

दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार फोटो : 28हिलसा01 : हिलसा शहर में सजी पटाखे की दुकान। हिलसा, निज प्रतिनिधि। दीपावली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ चुकी है। लोग अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर उसे सजाने में लगे हुए हैं। मंगलवार को धनतेरस है। इसके लिए बाजार सजकर तैयार हो चुका है। धनतेरस को लेकर शहर के बड़े बड़े मॉल व दुकानों में खासकर जेवर, इलेक्ट्रॉनिक समान व बर्तन की दुकानों में हर तरह के सस्ते व महंगे सामान भरे हुए हैं। दुकानदारों के लिये धनतेरस खास दिन होता है। इस दिन अच्छी बिक्री व आमदनी की उन्हें उम्मीद है। दीपों के त्योहार को लेकर दीये व मोमबत्ती आदि की खरीददारी में लोग लगे हुए हैं। युवा बाजार में चाइनीज झालरों की जगह मिट्टी के दीये और मोमबती का प्रयोग अधिक करने की तैयारी में हैं। ताकि स्वदेशी सामानों के निर्माण से जुड़े कामगारों की दिवाली अच्छी तरह से मन सके। हिलसा थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के अनिल पंडित, कछियावां गांव निवासी ओमशंकर पंडित बताते हैं कि दीपावली में पहले मिट्टी के दिये से घर को जगमग किया जाता था। लेकिन, अब इलेक्ट्रॉनिक चाइनीज झालर आने से मार्केट में वैसी रौनक नहीं रही। हालांकि इसकी भरपाई के लिये छोटे-छोटे मोमबत्ती, अगरबत्ती, कैंडल के अलावा श्रीगणेश व लक्ष्मी की छोटी-छोटी मूर्तियों की फैक्ट्रियां खुलने से लोगों को आसानी से स्वदेशी सामान उपलब्ध हो जाते हैं। इससे जुड़े सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है। शहर में सजी पटाखे की दुकानें : शहर के चौक चौराहों पर पटाखे की दुकान सज गयी है। हालांकि लोग इसे बहुत बड़ी लापरवाही बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के विस्फोटक पदार्थ घनी आबादी बाले जगह में स्टॉल लगाकर बिक्री करना बहुत ही गलत है। थोड़ी सी चूक से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। आग का एक तिनका शहर में तबाही मचाने के लिये काफी है। इसको लेकर प्रशासन को पहल करने की लोगों ने अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें