जिला जज अमिताभ चौधरी ने किया योगदान
नालंदा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया। उन्होंने न्यायिक मामलों में सुनवाई की और अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। चौधरी ने न्यायिक...
जिला जज अमिताभ चौधरी ने किया योगदान फोटो : जिला जज : जिला जज के कक्ष में नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, सचिव दिनेश कुमार व अन्य ने शुक्रवार को जिला जज अमिताभ चौधरी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया। योगदान के साथ ही उन्होंने कई न्यायिक मामलों में सुनवाई की और उसका निपटारा किया। योगदान के बाद नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, महासचिव दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व अन्य अधिवक्ताओं ने उनके कक्ष में जाकर उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। महासचिव श्री कुमार ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधान जिला जज श्री चौधरी ने बार और बेंच के संबंध को और मजबूत करने एवं किसी भी तरह की न्यायिक समस्याओं को आपस में मिलकर निपटारे का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिवक्ता को न्यायिक कार्य से संबंधित कोई समस्या हो, तो वे नि:संकोच मिलें। जिला जज श्री चौधरी ने वर्ष 2018 में एडीजे के पद पर नवगछिया में अपना पहला योगदान किया था। वहां से ट्रांसफर होकर मुजफ्फरपुर गए। बाद में उन्हें बांका का परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया। वे कुछ समय के लिए हाईकोर्ट में भी योगदान दिए। वहां से नालंदा के जिला जज बनाए गए। इसके पहले इस पद पर निवर्तमान जिला जज हसमुद्दीन अंसारी कार्यरत थे। वे 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत हुए। जिला जज सामान्य नागरिक की तरह अधिवक्ता संघ में गए और वहां का जायजा लिया। महासचिव श्री कुमार ने बताया कि जिला जज न्यायिक सेवा में आने के पहले वकालत पेशे से जुड़े थे और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी वकालत पेशे से जुड़ी है। उन्होंने लंबित पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निपटाने का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।