Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDistrict Administration Gears Up for CM s Progress Tour in Sheikhpura

सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत

सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 11 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिला प्रशासन का अधिक जोर गगौर, माफो और सर्वा गांव पर है। इसके अतिरिक्त छठियारा और कुसुम्भा में भी तैयारी चल रही है। डीएम आरिफ अहसन ने बताया कि तीन पंचायतों में अधिक जोर है। परंतु, सभी चयनित पांच पंचायतों में काम जारी है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में जल-जीवन-हरियाली योजना, पंचायत भवन, नली-गली एवं जनकल्याण की योजनाओं पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा जिले की सभी पंचायतों में कैंप लगाकर योजनाओं को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर इन पंचायतों की किस्मत पूरी तरह से खुल गई है। अधिकारियों के लगातार दौरे और विकास योजनाओं की बौछार से पंचायतों के लोग गदगद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें