सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत
सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत
सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिला प्रशासन का अधिक जोर गगौर, माफो और सर्वा गांव पर है। इसके अतिरिक्त छठियारा और कुसुम्भा में भी तैयारी चल रही है। डीएम आरिफ अहसन ने बताया कि तीन पंचायतों में अधिक जोर है। परंतु, सभी चयनित पांच पंचायतों में काम जारी है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में जल-जीवन-हरियाली योजना, पंचायत भवन, नली-गली एवं जनकल्याण की योजनाओं पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा जिले की सभी पंचायतों में कैंप लगाकर योजनाओं को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर इन पंचायतों की किस्मत पूरी तरह से खुल गई है। अधिकारियों के लगातार दौरे और विकास योजनाओं की बौछार से पंचायतों के लोग गदगद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।