Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDigital Study Centers to be Established in 17 Schools Including Rajgir for Competitive Exam Preparation

राजगीर समेत सूबे के 17 स्कूलों में डिजिटल अध्ययन केन्द्र की होगी स्थापना

अनुसूचित जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव आम्बेडकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनुसूचित जाति एवं अनु....

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 11 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : राजगीर समेत सूबे के 17 स्कूलों में डिजिटल अध्ययन केन्द्र की होगी स्थापना 11वीं व 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की करायी जाएग़ी तैयारी केन्द्र के सफल संचालन को 7 सदस्यीय संचालन समिति होगी गठित विशेषज्ञों व पूर्ववर्ती सफल छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रेरणादायक सत्र का होगा संचालन डिजिटल अध्ययन केन्द्र में मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा डिजिटल अध्ययन केन्द्र, हर गतिविधि पर रहेगी नजर फोटो : आंबेडकर स्कूल : राजगीर डॉ. भीमराव अंबेडकर प्लस-टू आवासीय बालिका विद्यालय में चेतना सत्र से शामिल छात्राएं व अन्य। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ/राजगीर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजगीर आवासीय बालिका विद्यालय समेत सूबे के 17 आवासीय स्कूलों में डिजिटल अध्ययन केन्द्र स्थापित कराने का निर्णय लिया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल अध्ययन केन्द्र के माध्यम से ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ताकि, इस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य उच्च स्तरीय संस्थानों में सफलता हासिल कर अपना कॅरियर बना सकें। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञों व पूर्ववर्ती छात्रों के माध्यम से मार्गदर्शन किया जाएगा। जेईई, नीट, क्लैट व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन स्टडी कोर्स के माध्यम से छात्रों को दक्ष किया जाएगा। ताकि, इस स्कूल के विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा उतीर्ण करने के तुरंत बाद उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर सफलता हासिल कर सकें। सात सदस्यीय संचालन समिति : राजगीर आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि डिजिटल अध्ययन केन्द्र के सफल संचालन को जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय संचालन समिति गठित होगी। स्कूल के प्राचार्य, विद्यालय के शिक्षक या प्रबंधक व आवासीय विद्यालय में नामांकित चार छात्र/छात्राएं सदस्य के रूप में संचालन समिति में शामिल होंगी। समिति का मुख्य कार्य केन्द्र का सफल संचालन, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता व गुणवत्ता, शैक्षणिक वातावरण बनान रखने व केन्द्र में उपस्थिति पंजी व अन्य अभिलेखों का ठीक तरीके से संधारित करना है। मोबाइल पर प्रतिबंध : प्राचार्य ने बताया कि फिलहाल अध्ययन केन्द्र के लिए उपस्करों व पाठ्य सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है। खास बात यह कि पढ़ाई करते वक्त किसी भी विद्यार्थी का ध्यान नहीं भटके, इस उदेश्य से डिजिटल अध्ययन केन्द्र में मोबाइल फोन ले जाने पर विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, केन्द्र की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए केन्द्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। यहां स्थापित होंगे डिजिटल अध्ययन केन्द्र : अररिया, बेतिया, गया, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, पटना, जमूई, बेतिया, जहानाबाद, मधेपुरा, नवादा, पटना व नालंदा के अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय समेत दो अन्य विद्यालयों का डिजिटल अध्ययन केन्द्र की स्थापना के लिए चयनित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें