Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDIG Rakesh Kumar Inspects Cyber Police Station in Shekhpura Directs Rapid Resolution of Pending Cases

बैंकों से समन्वय बनाकर साइबर मामलों का करें जल्द निपटारा

बैंकों से समन्वय बनाकर साइबर मामलों का करें जल्द निपटारा बैंकों से समन्वय बनाकर साइबर मामलों का करें जल्द निपटारा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
बैंकों से समन्वय बनाकर साइबर मामलों का करें जल्द निपटारा

बैंकों से समन्वय बनाकर साइबर मामलों का करें जल्द निपटारा मुंगेर डीआईजी से शेखपुरा के साइबर थाने का किया निरीक्षण थाने में लंबित 67 मामलों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश एसपी को बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा फोटो 08 शेखपुरा 03 - शेखपुरा के साइबर थाना का निरीक्षण कर गुरुवार को निकलते डीआईजी राकेश कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर के डीआईजी राकेश कुमार द्वारा गुरुवार को शेखपुरा के साइबर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बैंकों द्वारा घटना की समय पर साइबर थाना को सूचना नहीं देने और साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों का बैंक डिटेल्स देने में देर किये जाने के कारण साइबर थाना को त्वरित कार्रवाई करने में पेरशानी हो रही है।

समय पर सूचना नहीं मिलने से इसका फायदा साइबर अपराधियों को हो रहा है। इसपर डीआईजी ने एसपी बलिराम कुमार चौधरी को बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने को कहा है। ताकि, साइबर अपराध से जुड़े मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन हो सके। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि साइबर थाना में कुल 67 मामले लंबित हैं। इसपर डीआईजी ने समय सीमा निर्धारित कर लंबित मामलों का निष्पादन करने का आदेश थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को दिया है। डीआईजी ने बताया कि इसके साथ ही साइबर थाना के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करने पर बल दिया गया है। समीक्षा के दौरान तकनीकी विधि का प्रयोग कर साइबर बदमाशों तक पहुंचने के तरीके भी बताये गये। शेखोपुरसराय इलाके में विशेष नजर: साथ ही शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में साइबर ठगों के फैले जाल पर डीआईजी ने बताया कि पहले से साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई को और तेज करने को कहा गया है। इस क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं, दूसरे प्रदेशों से छापेामरी करने आई टीमों को पूरी तरह से सहयोग करने और दूसरे प्रदेशों में छापेामरी में जाने पर डीआईजी द्वारा मदद कराने का आश्वासन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें