नूरसराय में मिले डेंगू के 7 रोगी
नूरसराय में ठंड के बावजूद डेंगू का कहर जारी है। हाल ही में सात नए डेंगू मरीज मिले हैं, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। अगस्त से अब तक दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया...
नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ठंड में बढ़ोतरी के बावजूद नूरसराय में डेंगू का कहर जारी है। एक बार फिर वहां काफी संख्या में डेंगू के रोगी मिले हैं। नए मिले सात में से चार महिलाएं हैं। इससे लोग डरे सहमे हैं। अगस्त से लेकर अबतक अकेले नूरसराय बाजार में दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। संगत गबड़ा के उत्तर अम्बा नगर में डेंगू का कहर जारी है। 46 वर्षीया रईसा खातून, 42 वर्षीया समा प्रवीण, 15 वर्षीया सानिया प्रवीण, 38 वर्षीया अफसाना खातून, 18 वर्षीय मो. इम्तियाज और नौ वर्षीय आफीफा जावेद, छह वर्षीय सुमैरा जावेद का नूरसराय अस्पताल और बिहारशरीफ के निजी क्लिनिकों में इलाज चल रहा है। बाजार वासियों की मानें तो नूरसराय में लगातार फॉगिंग नहीं कराए जाने से डेंगू के रोगी मिल रहे हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक सजनिश कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करायी जा रही है। शुक्रवार को अम्बा नगर में फॉगिंग करायी गयी। नूरसराय अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए दो विशेष बेड का वार्ड बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।