Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफDemonstration to include Araut and Sirnavan in Harnaut

अरौत व सिरनावां को हरनौत में शामिल करने को ले किया प्रदर्शन

अरौत व सिरनावां को हरनौत में शामिल करने को ले किया प्रदर्शनअरौत व सिरनावां को हरनौत में शामिल करने को ले किया प्रदर्शनअरौत व सिरनावां को हरनौत में शामिल करने को ले किया प्रदर्शनअरौत व सिरनावां को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 14 April 2021 09:21 PM
share Share

अरौत व सिरनावां को हरनौत में शामिल करने को ले किया प्रदर्शन

ग्रामीण इसे भी हरनौत प्रखंड में लाने के लिए करेंगे आंदोलन

फोटो:

हरनौत ब्लॉक: चंडी प्रखंड के शहबाजपुर गांव में प्रदर्शन करते ग्रामीण।

हरनौत/चंडी। निज संवाददाता

चंडी प्रखंड की सरथा पंचायत को हरनौत प्रखंड में मिलाने के बाद अरौत व सिरनामा पंचायत के लोगों की उम्मीद भी जगी है। वे इसके लिए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पहले ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दे चुके हैं। अब इसके लिए आंदोलन का भी मन बना रहे हैं। इसे लेकर बुधवार को इन पंचायत के लोगों ने शहबाजपुर गांव में बैठक की। साथ ही वहां प्रदर्शन भी किया।

नरसंडा प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि सीमा के निर्धारण के वक्त हमेशा जनसुविधाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए। हरनौत के एकदम नजदीक होते हुए भी इसे 22 किलो मीटर दूर बसे चंडी प्रखंड का हिस्सा बनाया गया। इतना ही नहीं अनुमंडलीय काम काज के लिए लोगों को 45 किलोमीटर दूर हिलसा जाना पड़ता है। कभी कभी तो लेट से पहुंचने के कारण काम भी नहीं हो पाता। जबकि, बिहारशरीफ व हरनौत के बीच में होने से उनका इन शहरों से न सिर्फ सीधा संबंध है। बल्कि, इनका स्थानीय बाजार भी यही है। बाजार से अन्य काम काज तो चल जाते हैं। लेकिन, जमीन निबंधन, केस की सुनवाई, थाना के काम के लिए वहां जाने में काफी जद्दो जहद करनी पड़ती है। दिनभर का समय आने जाने में ही खर्च हो जाता है। पैसों के साथ समय भी बेकार बर्बाद होता है।

ग्रामीणों ने सरथा की तरह इन पंचायतों को भी हरनौत में शामिल करने की अपील की है। बैठक में नीतीश कुमार,चंदन, विजय यादव, रंजीत पासवान, देवलोक पटेल, अविनाश चंद्रवंशी, योगेन्द्र, राजकुमार यादव, ब्रजेश कुमार, पंडित जी, झालो देवी, माला देवी, छोटी कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें