जन जागरूक रथ को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना
जिले में विहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम को सशक्त बनाया जायेगा। लोगों को लोक शिकायत से भरपूर लाभ मिलेगा। उक्त बातें डीएम योगेन्द्र सिंह ने समाहरणालय प्रांगण में जनजागरूकता रथ को रबाना करते कही।...
जिले में विहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम को सशक्त बनाया जायेगा। लोगों को लोक शिकायत से भरपूर लाभ मिलेगा। उक्त बातें डीएम योगेन्द्र सिंह ने समाहरणालय प्रांगण में जनजागरूकता रथ को रबाना करते कही। उन्होंने लोगों से आहवान करते कहा कि जिन लोगों को विजली, जमीन म्यूटेशन, सिंचाई, भूमि नाली विवाद सहित अन्य मामले हो जिला व अनुमंडल लोक शिकायत के माध्यम से मामले का त्वरित निष्पादन करबा सकतें हैं। लोगों को लोक शिकायत विभाग से मुफत में मामले का त्वरित निवटारा व सही न्याय मिल सकेगा। पटना से पहुंची उक्त रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर पंचायतों में रबाना किया। रथ प्रथम दिन गबय एवं हथियावां पंचायतों का भ्रमण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।