सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उदेरा स्थान का किया निरीक्षण
मुहाने नदी के बंद पड़े मुंह को खुलवाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उदेरा स्थान का किया निरीक्षण सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उदेरा स्थान का किया निरीक्षण
मुहाने नदी के बंद पड़े मुंह को खुलवाने की मांग फोटो: मुहाने-उदेरा स्थान का जायजा लेते नालंदा जिले के सामाजिक कार्यकर्ता। थरथरी, निज संवाददाता। जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उदेरा स्थान का भ्रमण कर मुहाने नदी का मुंह खुलवाने की मांग की। लोगों ने कहा कि उदेरा स्थान से नदी दो भागों में बंट गयी है। एक का नाम जलवार पड़ा। परवलपुर में इसका नाम बदलकर मुहाने हो जाता है। औंगारी के बाद इसे नोनाय कहते हैं। जलवार नदी में सोनवा पंचायत के नदी गांव में बीयर बना हुआ है। मुहाने नदी का मुंह बंद रहने से आज तक इसमें एक बूंद भी पानी नहीं आया है। इस योजना में करीब पांच अरब रुपये खर्च किये गये। किसानों की जमीन लेकर नहर बनाया गया। फिर भी इसमें पानी नहीं आया। टीम में पूर्व मुखिया साधुशरण सिंह, किसान महासभा के मुनीलाल यादव, दिनेश कुमार यादव, अरुण यादव, बखोरी प्रसाद आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।