दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण व्यवस्था करने की मांग
हरनौत में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की मांग की गई है। समाजसेवी चंद्रउदय कुमार ने डीएम को आवेदन दिया, जिसमें बताया गया कि बिना उचित व्यवस्था के दिव्यांग खिलाड़ी हरनौत...
हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की मांग की है। समाजसेवी चंद्रउदय कुमार ने इस आशय का आवेदन मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर को दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था नहीं होने से दर्जनों दिव्यांग खिलाड़ी रोजाना हरनौत स्टेडियम में किसी तरह अभ्यास कर रहे हैं। जबकि, दिव्यांग गोल्डी कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। दर्जनों दिव्यांग खिलाड़ी गोल्ड व अन्य मेडल ला चुके हैं। प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था होने से उनकी प्रतिभा में निखार आएगा। वे राज्य, राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर जिला व राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।