सांसद ने राजगीर से प्रयागराज के लिए कुंभ एक्सप्रेस चलाने की मांग की
बिहारशरीफ के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेल मंत्री से राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नालंदा और आसपास के जिले के श्रद्धालुओं को ट्रेन पकड़ने के लिए...
बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में उन्हें पत्र भेजा है। सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा के साथ साथ आसपास जिले के बहुत सारे श्रद्धालुओं यहां से प्रयागराज जा रहे हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें गया या पटना जाना पड़ रहा है। राजगीर से ट्रेन खुलने से शेखपुरा व नवादा जिला के हजारों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रयागराज में जिस तरह की मेले की व्यवस्था में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं के सुखद व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास किया है। वह काबिलेतारिफ है। यहां आए भक्तों की सुविधा के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग भी इस मेले में किया जा रहा है। कुंभ स्पेशल ट्रेन चलने से महाकुंभ का दर्शन यहां के लोग आसानी से कर पाएंगे। इस संबंध में उन्होंने दानापुर रेल मंडल के डीआरएम से भी फोन पर बात की है। इसमें राजगीर से वहां तक के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करवाने व इसका सुझाव रेल मंत्रालय को भेजने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।