सरमेरा में छोटा पैक्स गोदाम को बड़ा बनवाने की मांग
सरमेरा में छोटा पैक्स गोदाम को बड़ा बनवाने की मांगसरमेरा में छोटा पैक्स गोदाम को बड़ा बनवाने की मांगसरमेरा में छोटा पैक्स गोदाम को बड़ा बनवाने की मांगसरमेरा में छोटा पैक्स गोदाम को बड़ा बनवाने की...
सरमेरा में छोटा पैक्स गोदाम को बड़ा बनवाने की मांग फोटो : सरमेरा पैक्स : सरमेरा का छोटा पैक्स गोदाम। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में अनाज गोदाम की कमी से पैक्सों द्वारा धान खरीदकर भंडारण करने में काफी परेशानी हो रही है। सरमेरा के मलावां, इसुआ, चेरों, ससौर में मात्र 100 टन क्षमता का सरकारी गोदाम है। सिर्फ धनुकी एवं हुसैना में ही 500 टन क्षमता का बड़ा गोदाम है। सरमेरा पैक्स का गोदाम कई वर्षों से ध्वस्त पड़ा है। पैक्स प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि गोदाम ध्वस्त रहने के कारण किराए पर गोदाम लिया जाता है। इसमें काफी खर्च आता है। इसके लिए नया गोदाम बनवाने की मांग की है। बीसीओ नवीन कुमार ने बताया कि तमाम छोटे गोदामों को बड़ा गोदाम बनाने के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।