बाजार में बड़ा नाला बनाने की मांग
सरमेरा में दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम और सदस्य रंजीत सिंह ने डीएम से जल निकासी की समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने सरमेरा फाटक से मुख्य बाजार तक बड़े नाले के निर्माण और एनएच 33...
सरमेरा, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम व सदस्य रंजीत सिंह उर्फ बब्लु सिंह ने डीएम शशांक शुभंकर से सरमेरा फाटक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए जल निकासी वाले पइन की उड़ाही कर पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में बड़ा नाला बनाने की मांग की है। इसके साथ ही एनएच 33 थाना चौक के पास पुराने पुल के पास बने पुल का मुंह खोलकर पानी की निकास करवाने की गुहार लगायी है। उन्होंने कहा कि सरमेरा मोकामा सड़क बनाते समय मिट्टी भर दिया गया था। काम पूरा होने के बाद भी इसे नहीं खोला गया है। इससे नाला के पानी से अक्सर सड़क पर गंदगी फैली रहती है। बारिश होने पर तो सड़क पर पानी जमा हो जाता है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।