टेम्पो के धक्के से शिक्षक की मौत
टेम्पो के धक्के से शिक्षक की मौतटेम्पो के धक्के से शिक्षक की मौतटेम्पो के धक्के से शिक्षक की मौतटेम्पो के धक्के से शिक्षक की मौत
दिल्ली में थे कार्यरत, छुट्टी में आये थे घर पावापुरी ओपी क्षेत्र के जल मंदिर रोड में हुआ हादसा पावापुरी, निज संवाददाता। ओपी क्षेत्र के जल मंदिर रोड में शुक्रवार की शाम टेम्पो के धक्के से शिक्षक की मौत हो गयी। मृतक पावापुरी निवासी 55 वर्षीय प्रमोद कुमार हैं। वे दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर अपने पैतृक घर पावापुरी आये हुए थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि शाम को वे घर से टहलने के लिए निकले थे। जल मंदिर रोड में तेज रफ्तार टेम्पो उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में ही उनकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि उनका सरल स्वभाव था। सभी से घुल-मिलकर बात करते थे। उनके निधन से ग्रामीण सदमे में हैं। लोगों ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष नारदमुनी सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। टेम्पो चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।