Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDeepak Kumar Achieves 7th Rank in BPSC TET Exam Through Self-Study on YouTube

मिसाल : खुद से तैयारी कर बीपीएससी टीईटी में दीपक ने लहराया परचम

मिसाल : खुद से तैयारी कर बीपीएससी टीईटी में दीपक ने लहराया परचममिसाल : खुद से तैयारी कर बीपीएससी टीईटी में दीपक ने लहराया परचममिसाल : खुद से तैयारी कर बीपीएससी टीईटी में दीपक ने लहराया परचममिसाल : खुद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 22 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

मिसाल : खुद से तैयारी कर बीपीएससी टीईटी में दीपक ने लहराया परचम घर में ही रहकर यूट्यूब से की पढ़ाई टीईटी परीक्षा में पायी सातवीं रैंक पिता 1981 से अखबार बेचकर चला रहे घर हॉकर के बेटे की सफलता से गांव में खुशी की लहर फोटो : 22हिलसा02 : बीपीएससी टीईटी परीक्षा में सातवीं रैंक लाने वाले अखबार विक्रेता ललन प्रसाद वर्मा का पुत्र दीपक कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। कहते हैं कि जो बच्चा अपने मां-बाप की तकलीफ समझ ले, उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। गरीबी व कमियों के बीच ही ऐसे कमल खिलते है, जो समाज को कई संदेश दे जाते हैं। घर में ही रहकर बिना कोचिंग के सिर्फ यूट्यूब से पढ़ाई कर दीपक कुमार ने अपने व परिवार के सपने को सच कर दिखाया है। उसने बीपीएससी टीईटी परीक्षा में सातवीं रैंक के साथ सफलता पायी है। उसके पिता ललन प्रसाद वर्मा अखबार पेशे से जुड़े हैं। वे 1981 से अखबार बेचकर किसी तरह अपने घर परिवार को चला रहे हैं। आज उनकी सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है। एक हॉकर के बेटे ने खुद की मेहनत के दम पर सफलता पाकर यह साबित कर दिया है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। हमें कमियों का रोना नहीं रोना चाहिए। इसके बजाय वैकल्पिक मार्ग तलाशकर आप उसपर आगे बढ़ें। सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता व पिता को दिया है। दीपक की कहानी ऐसे लोगों के लिए एक सबक भी है और प्रेरणा भी। अखबार से ही चलता है गुजारा : उसके पिता ललन प्रसाद वर्मा चार दशक से भी अधिक समय से अखबार पेशे से जुड़े हैं। उनके घर में एक कमाने वाला छह खाने वाला है। अखबार से ही उनके परिवार का गुजारा चलता है। दीपक की सफलता से सारा परिवार खुश है। परिवार चलाने की खातिर कई बार उन्हें कर्ज तक लेना पड़ा। वे तीन बेटे और एक बेटी का तालिम दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें