Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDDC Orders Inspection of Anganwadi Centers and Review of ICDS Schemes in Bihar Sharif

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेन, कराय व इस्लामपुर फिसड्डी

आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करें सीडीपीओ व महिला प्रर्यवेक्षिका प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेन, कराय व इस्लामपुर फिसड्डी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेन, कराय व इस्लामपुर फिसड्डी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 17 Jan 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on

आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करें सीडीपीओ व महिला प्रर्यवेक्षिका योजनाओं की समीक्षा में डीडीसी ने दिया आदेश फोटो : डीडीसी मीटिंग : बिहारशरीफ में अपने कार्यालय में शुक्रवार को आईसीडीएस की योजनाओं की समीक्षा करते डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार को डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर ने आईसीडीएस द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की। डीपीओ, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को हर हाल में लक्ष्य के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा में बेन, करायपरसुराय व इस्लामपुर की स्थिति फिसड्डी पाया गया। सीडीपीओ को कार्य में प्रगति लाने का आदेश दिया। सिलाव, परवलपुर और बिहारशरीफ सदर क्षेत्रों की स्थिति संतोषजनक मिली। डीडीसी ने बताया कि मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने और हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया गया है। सीओ के साथ समन्वय स्थापित कर योग्य भूमि उपलब्ध करायी जाए। बिहारशरीफ ग्रामीण व सरमेरा में सेवान्त लाभ के दो मामले लंबित रहने का मामला सामने आए। डीडीसी ने तत्काल मामले का समाधान कराने का आदेश दिया। इसी तरह, हरनौत सीडीपीओ को आदेश दिया कि लंबित मामले में शीघ्र कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 0-1 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य पूरा हो चुका है। 1-2 वर्ष के बच्चों में प्रगति असंतोषजनक पाई गई। ऐसे मामलों में आधार तैयार बच्चों को चिह्नित कर योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। पोषण ट्रैकर की समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय निर्माण और मरम्मत की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए जियो टैगिंग कराने का आदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें