Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफDangerous Railway Crossing at Sohsarai Halt Poses Risk to Vehicles and Passengers

जान जोखिम में डाल लोग सोहसराय हॉल्ट पर रेलवे क्रॉसिंग कर रहे पार

जान जोखिम में डाल लोग सोहसराय हॉल्ट पर रेलवे क्रॉसिंग कर रहे पारजान जोखिम में डाल लोग सोहसराय हॉल्ट पर रेलवे क्रॉसिंग कर रहे पारजान जोखिम में डाल लोग सोहसराय हॉल्ट पर रेलवे क्रॉसिंग कर रहे पार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 23 Nov 2024 10:08 PM
share Share

जान जोखिम में डाल लोग सोहसराय हॉल्ट पर रेलवे क्रॉसिंग कर रहे पार फोटो : रेलवे फाटक : सोहसराय हॉल्ट पर खुले गेट के बीच पार करती ट्रेन और सड़क पर लगी वाहनों की कतार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पचासा नकटपुरा मोड़ा पर वाहनों का काफी दबाव बढ़ चुका है। रहुई बिहारशरीफ रोड इसे सोहसराय हॉल्ट के पास क्रॉस करती है। वहां पर सोहसराय रेलवे हॉल्ट भी है। इस रेलवे क्रॉसिंग पर बिना गेट गिराए ही कई बार ट्रेन पार करती है। उस समय दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। बिना गेट लगाने ट्रेन को पास करना काफी खतरनाक है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण फोरम के अध्यक्ष जीके पांडेय ने कहा कि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहां रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि, इस रेलमार्ग पर ट्रेनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस कारण दिनभर दोनों तरफ से दर्जनों ट्रेनें आती जाती रहती है। कई बार वाहनों व यात्रियों को यहां घंटों इंतजार करना पड़ता है। रहुई प्रखंड के दीपक कुमार, सोहसराय के संजय मालाकार व अन्य ने बताया कि यह सड़क और रेलमार्ग दोनों ही काफी व्यस्त हो चुकी है। ऐसे में यहां ओवर ब्रिज की अविलंब दरकार है। ताकि, लोगों का समय बच सके और किसी तरह की दुर्घटना होने की आशंका न रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें