चिंता : जिले में हवा की गुणवत्ता पहुंची खतरनाक स्तर पर
चिंता : जिले में हवा की गुणवत्ता पहुंची खतरनाक स्तर परचिंता : जिले में हवा की गुणवत्ता पहुंची खतरनाक स्तर परचिंता : जिले में हवा की गुणवत्ता पहुंची खतरनाक स्तर परचिंता : जिले में हवा की गुणवत्ता...
चिंता : जिले में हवा की गुणवत्ता पहुंची खतरनाक स्तर पर हवा का एक्यूआई लेवल 208 के पार सेवानिवृत्त सीएस ने कहा-सावधानी और प्रशासनिक प्रयास से किया जा सकता है सुधार शहर में डंपिंग यार्ड से निकलता धुआं हवा में घोल रहा जहर फोटो : 22 शेखपुरा 02 : शेखपुरा नगर पंचायत के डंपिंग यार्ड से निकलता जहरीला धुंआ। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिल्ली की तर्ज पर अब शेखपुरा की आबोहवा में भी जहर घुलने लगा है। शेखपुरा के हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्तर के पार चला गया है। इंटरनेट पर शेखपुरा का एक्यूआई लेवल शुक्रवार को 208 के पार पहुंच गया। जबकि, एक्यूआई लेवल हर हाल में 100 से नीचे रहना चाहिए। सौ के पार होते ही वायु को प्रदूषित माना जाता है। दो सौ के पार एक्यूआई होने पर इसे खतरनाक स्तर करार दिया जाता है। शेखपुरा का एक्यूआई लेवल बढ़ाने में रसोई गैस छोड़कर कोयला के चूल्हा के बढ़ते प्रचलन, नगर पंचायत के डंपिंग यार्ड से लगातार 24 घंटा जहरीला धुआं निकलना, घर निर्माण कार्य में तेजी आना और पराली जलाने जैसी गतिविधियां सहायक हो रही हैं। सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. के. पुरुषोत्तम ने बताया कि इससे सांस की बीमारी बढ़ने लगती है। एक्यूआई लेवल अधिक होने पर सांस लेने से शरीर के सभी अंगों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। इस कारण फेफड़ा में तकलीफ हो सकती है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और जरूरी नहीं रहने पर घर से नहीं निकलने और घर में एयर प्यूरीफायर लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा जिला प्रशासन से प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है। रसोई गैस की कीमत अधिक रहने के कारण अब होटल और मिठाई की दुकानों में कोयला का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। इस पर भी अंकुश लगाने की अपील की है। ताकि, हवा की गुणवत्ता बेहतर बनी रहे। तभी लोग स्वस्थ रह पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।