Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCyber Fraud Court Clerk Duped of 48 500 via ATM Card Switch

साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल सिविल कोर्ट कर्मी के उड़ाए 48 हजार

साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल सिविल कोर्ट कर्मी के उड़ाए 48 हजार साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल सिविल कोर्ट कर्मी के उड़ाए 48 हजार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 20 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल सिविल कोर्ट कर्मी के उड़ाए 48 हजार

साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल सिविल कोर्ट कर्मी के उड़ाए 48 हजार बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। दो साइबर ठगों ने मिलकर सिविल कोर्ट के कर्मी के एटीएम बदलकर खाते से 48 हजार 500 रुपए उड़ा लिये। सिविल कोर्ट के कर्मी विपिन कुमार गुप्ता ने इस संबंध में बिहार थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह कागजी मोहल्ला स्थित एसबीआई के एटीएम में रुपए निकालने गए थे। वहां पहले से दो लोग मौजूद थे। उन्हें एटीएम में जाते ही ठगों ने विश्वास में लेकर व जल्दी रुपए निकाल देने के नाम पर एटीएम कार्ड मांगा। रुपए निकालने के दौरान पिन नंबर लेकर रुपए निकालने का दिखावा करने लगा। बाद में रुपए नहीं निकलने का बहाना बनाकर एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें दूसरा कार्ड दे दिया। इसके बाद वे घर चले आए। इसी दौरान ठगों ने दूसरे एटीएम में जाकर उनके खाते से 48 हजार 500 निकल लिये। रुपए निकासी का मैसेज आने के बाद कर्मी बैंक गए व अपनी शिकायत दर्ज की। इसके बाद बिहार थाना में आकर मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें