Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCrisis in Koul Plus Two High School Only 2 Teachers for 244 Students No Arts Faculty

कूल हाईस्कूल : दावे बड़े-बड़े, दो शिक्षकों के भरोसे 244 छात्र

कूल हाईस्कूल : दावे बड़े-बड़े, दो शिक्षकों के भरोसे 244 छात्र कूल हाईस्कूल : दावे बड़े-बड़े, दो शिक्षकों के भरोसे 244 छात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 12 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
कूल हाईस्कूल : दावे बड़े-बड़े, दो शिक्षकों के भरोसे 244 छात्र

l कूल हाईस्कूल : दावे बड़े-बड़े, दो शिक्षकों के भरोसे 244 छात्र कला संकाय में एक भी शिक्षक नहीं, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित शिक्षकों की कमी के कारण स्मार्ट क्लास में लटका है ताला फोटो : 08नालंदा01: सिलाव प्रखंड के कूल प्लस टू हाईस्कूल का भवन। नालंदा, निज संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में छात्रों को गूणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। लेकिन, शिक्षकों की कमी के कारण सिलाव प्रखंड के कूल प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गूणवत्तापूर्ण शिक्षा देना स्कूल प्रशासन के लिए चुनौती है। प्राचार्य डा. माधवी ने बताया कि विद्यालय में 244 विद्यार्थी नामांकित है। लेकिन, महज दो शिक्षक कार्यरत हैं।

कला संकाय में एक भी शिक्षक नहीं है। जबकि, विज्ञान संकाय में महज जीव विज्ञान के शिक्षक हैं। शारीरिक शिक्षक व संगीत शिक्षक भी नहीं हैं। शिक्षकों की कमी की वजह से स्मार्ट क्लास में ताला लटका हुआ है। कोचिंग के भरोसे विद्यार्थी : स्थानीय शिक्षाविद्वों ने बताया कि इस विद्यालय में कई विद्यार्थी मैट्रिक व इंटर में बेहतर अंक से सफल होते रहे हैं। लेकिन, विद्यालय में शिक्षक की कमी की वजह से अधिकतर छात्रों की पढ़ाई कोचिंग पर निर्भर है। गरीब परिवार के छात्रों की आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल की पढ़ाई पर निर्भर है। जीव विज्ञान व कंप्यूटर शिक्षक के भरोसे हाईस्कूल व प्लस टू के छात्रों की पढ़ाई है। जबकि, पहले मध्य विद्यालय के पदस्थापित शिक्षक हाईस्कूल के छात्रों की पढ़ाई कराते थे। खेल में भी कई विद्यार्थी अव्वल : राजगीर महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता में इस विद्यालय के विद्यार्थी जिले में दूसरा स्थान हासिल किया था। बिहार दिवस पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर यहां के छात्र भागीदारी निभाते हैं। छात्रों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की भी काफी कमी है। नये भवन की छत जर्जर हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें