अवैध पटाखा की दुकान को प्रशासन ने कराया बंद
हिलसा बाजार में बीडीओ ने की कार्रवाई अवैध पटाखा की दुकान को प्रशासन ने कराया बंद अवैध पटाखा की दुकान को प्रशासन ने कराया बंद
हिलसा बाजार में बीडीओ ने की कार्रवाई फोटो : हिलसा04-हिलसा में बुधवार को पटाखे की दुकान पर छापेमारी करते बीडीओ अमर कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। दीपावली को लेकर शहर के हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे पर अवैध रूप से पटाखे की दुकान खुल गयी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ अमर कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने दर्जनों दुकानों में छापेमारी की। कई दुकानों को बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही थी। घनी आबादी के बीच अवैध तरीके से लगायी गयी दुकान खतरनाक हो सकती है। बिना प्रशासन की अनुमति के दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। घनी आबादी के बीच पटाखा बेचने पर रोक है। खुदरा या अस्थायी दुकान के लिए अनुमति जरूरी है। कुछ दुकानदारों का कहना था कि लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है। अब डीएम के पास आवेदन देने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।