शेखपुरा 01
हाइवा ने कार में मारी टक्कर, दपंति घायलपति गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल दंपति को इलाज के लिए पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। दोनों घायलों की पहचान मुंगेर जिला के जमालपुर के...

हाइवा ने कार में मारी टक्कर, दपंति घायल राजगीर में ट्रेनिंग ले रही दारोगा पुत्री से मिलने जा रहे थे दंपति शेखपुरा - शाहपुर रोड में बगैहया गांव के समीप हुआ हादसा 04 शेखपुरा 01 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता हाइवा और कार की भीड़त में कार पर सवार एक दंपति गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल दंपति को इलाज के लिए पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। दोनों घायलों की पहचान मुंगेर जिला के जमालपुर के नया गांव के सिकंदर यादव और इनकी पत्नी सीमा देवी के रुप में की गई है।
यह हादसा रविवार की सुबह शेखपुरा - शाहपुर रोड में बगैहया गांव के समीप हुआ है। जहां कार को एक हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक मासूम बाल - बाल बच गया। घायल ने बताया कि उनकी पुत्री खुश्वु कुमारी राजगीर में दारोगा की ट्रेनिंग ले रही है। दारोगा के दो साल के पुत्र को मां से मिलाने दंपति कार से राजगीर जा रहे थे। तभी बगैहया गांव के समीस तेज रफ्तार एक अनियंत्रित हाइवा ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार सड़क किनारे गड्डे में पलट गई। राहगीर की सूचना पर कुसुम्भा थाना पुलिस पहुंची और घायलों को कार से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घायलों में महिला को अधिक चोट लगी है। वही सूचना पाकर ट्रेनी दारोगा व अन्य परिजन भी शेखपुरा पहुंच गये है। इस हादसे में कार चालक और बालक पूरी तरह से सुरक्षित है। घायल सिकंदर यादव रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी है। 2 पत्नी के कारण पिछले 24 घंटों में दो युवकों ने दी जान मनकौल में जहर खाये युवक की हुई मौत तो जयरामपुर के पिंटु शर्मा ने फांसी लगा दी जान 04 शेखपुरा 01 मनकौल गांव में मौत पर रोते बिलखते परिजन शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पिछले 24 घंटों में जिला के अलग - अलग गांवों में पत्नी के कारण दो युवकों ने जान देकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौत का पहला मामला अरियरी थाना के मनकौल गांव का है जहां जहर खाये 36 साल के सुवोध महतो की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद रहता था। हलांकि इस मौत को परिजन और गांव के लोग संदिग्ध मान रहे है। सुहब में मृतक अपने विस्तर पर बेसुध पड़ा मिला तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल लाये जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। अरियरी थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संवंध में अभी किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई। डॉक्टर का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है जहर के कारण युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। वही आत्महत्या किये जाने का दूसरा मामला जयरामपुर थाना के जयरामपुर गांव का है। जहां पत्नी से विवाद होने पर 36 साल के पिंटु शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह में भावज ने मृतक की लाश को पंखे से झुलता देखा तो शोर मचाया। सूचना पाकर पुलिस पुहंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजन ने बताया कि रात में मृतक शादी की एक भोज से लौटा था। लौटने के बाद पत्नी से विवाद से हुआ तो पत्नी अलग सोने चली गई। रात में युवक ने पंखे में फंदा लगाया और फांसी लगाकर जान दे दी। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद दोनों मृतकों की लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है। 3 उच्च प्रवाही नलकूप का 18 लाख का पाइप ट्रक लगाकर चुराया संवेदक ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकद्मा शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नगर परिषद शेखपुरा के तीन गांवों के लोगों को प्यास बुझाने के अभियान पर चोरों ने ग्रहण लगा दिया है। रात मंे बकायदा चोरों ने ट्रक लगाकर करीब 18 लाख रुपये मूल्य का लोहे का पाइप चुरा लिया है। चोरी की इस बारदात को शेखपुरा - मटोखर रोड में करियोह नदी पुल के समीप दिया गया है। इस संवंध में संवेदक सुनील कुमार के द्वारा सदर थाना मे अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित संवेदक ने बताया कि नगर परिषद से मटोखर, बाजिदपुर और सुदासपुर में पानी पहुंचाने के लिए निविदा निकाला गया था। निविदा होने पर वो काम करा रहे थे। बोरिंग करने का काम लगभग पूरा हो गया था तो पाइप बिछाने के लिए पाइप गिराया गया था। पर चोरों ने 18 लाख मूल्य का पाइप चोरी कर लिया है। कार्यस्थल के समीप ही एक मंदिर में साधु रहते है। साधु ने बताया है कि चेारी के दिन चोरो का समुह ट्रक और मजदूर लेकर रात में पहुंचा और एक घंटा में सभी पाइप लेकर भाग गया। इस चोरी के संवंध में कई तरह की बातें कही जा रही है। 4 सरवर हुआ डाउन तो जनबितरण का पांश मशीन हुआ धीमा अनाज वितरण पर पड़ रहा असर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सरवर डाउन रहने से जनवितरण प्रणाली की दुकानों का पांश मशीन भी धीमा हो गया है। इस कारण से अनाज वितरण में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह है कि पूरे दिन मं बमुश्किल से 20 लोगों को अनाज मिल पा रहा है। फेयर्स प्राइस डीलर एसोसियेसन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पांश मशीन का सरवर हैदराबाद से संचालित होता है। तकनीकि गड़बड़ी के कारण हैदराबाद में ही सरवर डाउन हो गया है। इस कारण से जनवितरण की दुकानों में लगा पंाश मशीन काफी धीमा चल रहा है। जिलाध्यक्ष ने पूरे दिन दुकान खोल कर बैठने पर महज 15 से 20 ग्राहकों को ही अनाज दे पा रहे है। जिलाध्यक्ष ने कहा अनाज वितरण की धीमी गति के कारण ग्राहको के कोपभाजन का शिकार डीलरों को होना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने एसडीओ से फिलहाल पांश मशीन की वाध्यता समाप्त करने की मांग की है। 5 चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नवोदय में नीट की परीक्षा संपन्न तीन लेयर में जांच पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को मिला प्रवेश 04 शेखपुरा 02 नवोदय स्कूल के गेट पर जांच कराती महिला परीक्षार्थी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता चाक चौबंद व्यवस्था के बीच जिला के एकमात्र परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय स्कूल में नीट की प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हो गया। दिन के 11 बजे से ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराने का काम शुरु हो गया। परीक्षा कंेद्र में दिन के 11 बजे से लेकर 1.30 बजे तक प्रवेश करने की अनुमति थी। परीक्षाकेंद्र में प्रवेश करने के बाद परीक्षार्थियों को तीन लेयर की जांच से गुजरना पड़ा। पहले लेयर मंे एडमिट कार्ड और फोटो का मिलान किया गया। दूसरे लेयर में शारीरिक जांच पड़ताल की गई और तीसरे लेयर में मेटल डिटेक्टर से जांच पड़ताल किया गया। महिला और पुरुष परीक्षार्थियों को अलग - अलग जांच किया गया। परीक्षा दो बजे से लेकर 5.20 बजे तक चली। परीक्षा को लेकर नवोदय स्कूल के आसपास सुरक्षा का सख्त घेरा था तो पांच सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा भी लागु की गई थी। वही परीक्षाकेंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती थी और इसके अलावा उड़दस्ता टीम भी तैनात थी। डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने भी परीक्षा केंद्र का मुआयना किया। इस परीक्षा में कुल 409 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली। वही परीक्षा को लेकर शहर के सभी होटलों में सदर थाना की पुलिस ने देर रात तक छापेमारी की पर कही कोई संदिग्ध नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।