Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCorona Vaccine Vaccination to be Affected at 16 Centers

कोरोना वैक्सीन: 16 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा प्रभावित

कोरोना वैक्सीन: 16 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा प्रभावितकोरोना वैक्सीन: 16 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा प्रभावितकोरोना वैक्सीन: 16 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा प्रभावितकोरोना वैक्सीन: 16 सेंटरों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 18 May 2021 09:22 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वैक्सीन: 16 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा प्रभावित

हरनौत, इस्लामपुर, बिहारशरीफ व राजगीर में लगाया जाएगा टीका

अन्य सेंटरों पर पहले से बचl वॉयल से ही लोगों को लगायी जाएगी वैक्सीन

हिलसा, नूरसराय समेत कई सेंटरों पर एक भी डोज नहीं पड़ेगा 18 प्लस वालों को

बिहारशरीफ। निज संवाददाता

कोरोना वैक्सीन वॉयल की कमी के चलते मंगलवार को 16 सेंटरों पर वैक्सीनेशन काम प्रभावित हो सकता है। जबकि, हरनौत, इस्लामपुर, बिहारशरीफ व राजगीर में पहले की तरह लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य सेंटरों पर पहले से बचे वॉयल ही लोगों को दिए जाएंगे। कोवैक्सीन की वॉयल की कमी के कारण सोमवार को भी हिलसा, नूरसराय, बिंद समेत कई सेंटरों पर सोमवार को एक भी डोज नहीं पड़ा। जबकि, नूरसराय अस्पताल में 45 साल से अधिक उम्र के मात्र 20 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय ने बताया कि वैक्सीन वॉयल की मांग की गयी है। इसकी अगली खेप जल्द आने वाली है। इसके बाद सभी सेंटरों पर वैक्सीन का काम शुरू हो जाएगा। लोड को देखते हुए बिहारशरीफ, राजगीर, हरनौत व इस्लामपुर सेंटर पर कोवैक्सीन की 50-50 वॉयल भेजी गयी है। इससे 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। बिंद व हिलसा सेंटर में सोमवार को एक भी लोगों को टीका नहीं लगाया गया। बिंद में मंगलवार को टीका लगायी जाएगी। यहां कोवैक्सीन की दो तो कोविशिल्ड की 12 वॉयल मौजूद है। जबकि, हिलसा में वैक्सीन वॉयल आने तक टीका नहीं लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें