कोरोना जीतो अभियान: पावापुरी नगर पंचायत समेत गांवों को किया जा रहा सेनेटाइज
कोरोना जीतो अभियान: पावापुरी नगर पंचायत समेत गांवों को किया जा रहा सेनेटाइजकोरोना जीतो अभियान: पावापुरी नगर पंचायत समेत गांवों को किया जा रहा सेनेटाइजकोरोना जीतो अभियान: पावापुरी नगर पंचायत समेत...
कोरोना जीतो अभियान: पावापुरी नगर पंचायत समेत गांवों को किया जा रहा सेनेटाइज
फोटो:
18करायपरसुराय01: करायपरसुराय प्रखंड के बेरथु गांव में घरों को सेनेटाइज करते पंचायत के कर्मी।
पावापुरी/करायपरसुराय। निज संवाददाता
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगठित पावापुरी नगर पंचायत समेत गांव गिरावों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार कर्मचारियों के साथ सफाई और सेनेटाइजेशन काम में लग चुके हैं। मुख्य सड़कों के अलावा हर गली को सेनेटाइजेशन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 एक खतरनाक वायरस है। इसके कारण अब तक काफी नुकसान हो चुका है। इससे बचने के लिए सभी को सतर्कता बरतनी होगी। नगर पंचायत स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। क्षेत्र की जनता को भी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने नगर वासियों से साफ-सफाई रखने में नगर पंचायत कर्मियों का सहयोग करने की अपील की है।
करायपरसुराय व बेरथु गांव में भी घर-गली से लेकर सड़कों को सेनेटाइज किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सफाई के बाद पंचायत में लगतार छिड़काव किया जा रहा है। पंचायत सेवक रंजीत पासवान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। उन्होंने बताया कि सेनेटाइज करने के पहले हर परिवार के लोगों को साफ ससफाई का पाठ पढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।