कोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक की पटना में मौत
कोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक की पटना में मौतकोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक की पटना में मौतकोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक की पटना में मौतकोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक की पटना में मौतकोरोना संक्रमित बैंक...
कोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक की पटना में मौत
बबुरबन्ना मोहल्ला निवासी प्रबंधक बख्तियारपुर पीएनबी में करते थे काम
बिहारशरीफ। निज संवाददाता
कोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक 35 वर्षीय गौतम कुमार की पटना में इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी। बिहारशरीफ के बबुरबन्ना मोहल्ला निवासी गौतम बख्तियारपुर पीएनबी शाखा में पदस्थापित थे। वे होली की छुट्टी में घर आए थे। 31 मार्च को तबीयत खराब होने पर उन्होंने बिहारशरीफ में कोरोना जांच करायी थी। जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। दवा लेने के बावजूद बुखार नहीं उतर रहा था। इसके बाद एक अप्रैल को पीएमसीएच गए। इसके पहले उन्होंने पटना में निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहा था। लेकिन, कहीं भर्ती नहीं लिया गया। तब पीएमसीएच में उन्हें भर्ती किया गया। जहां, उनकी मौत हो गयी।
एसीएमओ डॉ. राजेंद्र कुमार राजेश ने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिली है। उनके घर के आसपास के लोगों के लिए जांच टीम भेजी जाएगी। जांच नहीं होने तक उनके संपर्क में आए लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
जिला में 35 माइक्रो कंटेंनमेंट जोन:
बिहारशरीफ। शहरी में 11 व ग्रामीण में 2 समेत जिला में 35 माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है। बिहारशरीफ प्रखंड में सबसे अधिक 28 एक्टिव मामले हैं। अन्य प्रखंडों में भी कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है। ताकि, इसके फैलाव व कोरोना शृंख्ला को तोड़ा जा सके।
प्रखंड- कंटेंनमेंट जोन- संक्रमितों की संख्या
बिहारशरीफ- 13- 28
अस्थावां- 1- 1
चंडी- 1- 1
सरमेरा- 3- 3
हिलसा- 3- 3
सिलाव- 4- 4
नूरसराय- 3- 4
रहुई- 2- 3
हरनौत- 3- 5
करायपरसुराय- 1- 2
राजगीर- 1- 1
बेन- 1- 3
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।