नूरसराय में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 87 संक्रमित
नूरसराय में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 87 संक्रमितनूरसराय में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 87...
नूरसराय में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 87 संक्रमित
आरटीपीसीआर में 85 तो एंटीजेन टेस्ट में 02 पॉजिटिव
नूरसराय अस्थावां राजगीर। निज प्रतिनिधि
कोरोना नूरसराय में पूरी तरह पांव पसार चुकी है। 27 अप्रैल को भेजे गये 200 आरटीपीसीआर कलक्ेशन में 85 तो सोमवार को एंटीजेन टेस्ट में दो लोग पॉजिटिव मिले। इतनी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद भी नूरसराय बाजार के लोग चेत नहीं रहे हैं। जबकि, नूरसराय में कोरोना ब्लास्ट हो चुका है। हद तो यह है कि दयानगर कंटेंनमेंट जोन में लगाए गए बांस बल्ला को भी लोगों ने खोल दिया है। आरटीपीसीआर जांच में नूरसराय बाजार व दयानगर मोहल्ला के 5 वर्षीय बालक समेत आठ पुरुष तो पांच महिलाएं, चंडासी में पांच पुरुष तो चार महिलाएं, चरुइपर में एक वर्षीय पुरुष एक महिला, गोसाई बिगहा में दो पुरुष, मेयार में दो महिला, परिऔना में एक महिला, बारा बिगहा में तीन वर्षीय बालक समेत चार पुरुष व एक महिला, बघाड़ में एक पुरुष, सरगांव में दो पुरुष व एक महिला, नीरपुर में दो महिला, लोहड़ी में दो पुरुष, दरियापुर में एक महिला, रतनपुरा में तीन महिला, बृजपुर में दो पुरुष एक महिला, बाराखुर्द, परासी, नारी, नैली, अतरामचक गांव में एक-एक संक्रमित हैं।
कुन्दी में दो-दो पुरुष व महिला, रायपुर कोयल बिगहा में एक पुरुष, जयप्रकाशपुर, बरियारपुर, पीएचसी चंडी, कठनपूरा, नोनौरा बेलदारी, सुल्तानपुर, जगदीशपुर तियारी, खेमन बिगहा, मढ़ारा, मुजफ्फरपुर व शंकरपुर झामा में एक एक संक्रमित हैं। कथौली में दो पुरुष, कखड़ा में दो पुरुष दो महिला, भखरी, सिरसिया बिगहा व ममुराबाद में में दो दो पुरुष, तालाब पर व खरजम्मा में एक एक पुरुष संक्रमित हैं।
40 युवा कोरोना संक्रमित
कुल 85 पॉजिटिव में 30 वर्ष तक के कुल 40 युवा पॉजिटिव पाये गये है। लोगों की नासमझी व नादानी का अंजाम है कि नूरसराय में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 23 अप्रैल को भेजे गये 200 आरटीपीसीआर के कलेक्शन में 140 लोग पॉजिटिव मिले थे। गत 20 दिनों में नूरसराय में बीडीओ समेत आठ की मौत हो चुकी है। स्थानीय अस्पताल में सोमवार को कुल 127 लोगों की एंटीजेन टेस्ट की गयी। इसमें दो संक्रमित मिले। संक्रमितों में हॉर्टीकल्चर कॉलेज के 44 वर्षीय पुरुष और दरुआरा के 26 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।
रोज मिल रहे संक्रमित, सोमवार को 20 हुए पॉजिटिव
राजगीर में रोज कोरोना का केस बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को 235 लोगों की जांच हुई इसमें 20 लोग पॉजिटिव मिले। कोरोना जांच प्रभारी डॉ. मनोज भारतीयम ने बताया कि अस्पताल परिसर में 185 जांच हुई। इसमें 16 तो रेलवे परिसर में 50 में चार पॉजिटिव मिले। इनमें नालंदा विश्वविद्यालय का एक, बिहार पुलिस अकादमी का एक, आयुध फैक्ट्री का दो, उपाध्याय टोला का एक, काशीचक का एक, दांगी टोला का एक, सबलपुर का एक, नईपोखर का एक, राजगीर बाजार का दो, पहेतिया का एक, नेकपुर का एक, कृपा बिगहा का एक, बथानी का एक, मंजैठा का एक, नाहुब का एक और महादेवपुर का एक व्यक्ति शामिल है। सबों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी। अस्पताल द्वारा पॉजिटिव हुए मरीजों को दवा किट दिया गया।
अस्थावां के युवक की शेखपुरा में मौत
अस्थावां रेफरल अस्पताल में सोमवार को एंटीजन जांच में 50 में 10 दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं अस्थावां के सरयुग यादव के 35 वर्षीय पुत्र सुनील यादव की मौत करोना संक्रमण से शेखपुरा में इलाज दौरान रविवार की रात हो गई। मृतक चार भाईयों में सबसे बड़ा है।
बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इसे फैलने से रोकने में सबों को सहयोग करना चाहिए। सावधानी बरतें, मास्क लगाएं। बेवजह घरों से नहीं निकलें।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश चंद्रा ने बताया कि एंटीजेन जांच में अस्थावां गांव से चार, दामचक से दो, गोटिया, नेरुत, भिखनी बिगहा तथा चकदिन से एक-एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।