Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsControversy Erupts as Motihari SP Issues Fine to Judge for Parking Violation

मोतिहारी एसपी के खिलाफ जज संघ ने डीजीपी को भेजा पत्र

मोतिहारी एसपी के खिलाफ जज संघ ने डीजीपी को भेजा पत्रमोतिहारी एसपी के खिलाफ जज संघ ने डीजीपी को भेजा पत्रमोतिहारी एसपी के खिलाफ जज संघ ने डीजीपी को भेजा पत्रमोतिहारी एसपी के खिलाफ जज संघ ने डीजीपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 16 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी एसपी के खिलाफ जज संघ ने डीजीपी को भेजा पत्र

मोतिहारी एसपी के खिलाफ जज संघ ने डीजीपी को भेजा पत्र कहा-अपना व्यक्तित्व चमकाने और दूसरे की मर्यादा धूमिल करने के उद्देश्य से की चालान कार्रवाई मोतिहारी में जज के वाहन पर प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्किंग करने का आरोप लगा 500 रुपये का चालान काटने का मामला फेसबुक पोस्ट पर एसपी ने की कार्रवाई, जबकि बताये गये समय पर उनका जीपीएस से लैस वाहन कहीं और था खड़ा संघ के सचिव ने डीजीपी को पत्र भेजकर पुसिल की कार्यशैली पर उठाए सवाल बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। मोतिहारी एसपी व पुलिस के खिलाफ बिहार न्यायिक सेवा संघ के सचिव सह गया कोर्ट के एडीजे अजीत कुमार सिंह ने डीजीपी को पत्र भेजा है। कहा है कि अपना व्यक्तित्व चमकाने और दूसरे की मर्यादा धूमिल करने के उद्देश्य से वाहन चालान की कार्रवाई की गयी है। पांच दिन पहले मोतिहारी में जज के वाहन पर प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्किंग करने का आरोप लगा पुलिस द्वारा 500 रुपये का चालान काटने के यह मामला है। पत्र में कहा गया है कि फेसबुक पोस्ट के आधार पर मामले की जांच किये बिना ही एसपी व पुलिस ने कार्रवाई की। जबकि, चालान में उल्लेखित समय और स्थान न्यायिक अधिकारी के वाहन से मेल नहीं खााता है। क्योंकि, उनकी गाड़ी जीपीएस से लैस है। संघ के सचिव ने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि एसपी ने जल्दबाजी में काम किया है। जुर्माना सिर्फ सोशल मीडिया के पोस्ट के आधार पर लगाया, जिसमें एक स्थिर तस्वीर थी, जिसे बदला या छेड़छाड़ किया गया हो सकता है। मामले की गहन जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है। एडीजे अजीत कुमार सिंह ने कहा है कि फेसबुक पोस्ट में उत्तर प्रदेश के रहने वाले न्यायाधीशों के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणी की गयी है। पुलिस महकमा ने भड़काऊ सामग्री को खारिज करने के बजाय अनुचित तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त की। पुलिस की इस कार्रवाई पर संघ ने कड़ी आपत्ति जतायी है। संघ ने यह भी कहा है कि एसपी ने प्रधान जिला जज से हुई बातचीत को मीडिया में प्रचारित कर गोपनीयता भंग की है। फेसबुक पोस्ट में इसके अलावा कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गयी हैं। इस पर भी संघ ने आपत्ति जतायी है। क्या है मामला : फेसबुक पर मोतिहारी के किसी नागरिक ने जज का वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्किंग की तस्वीर के साथ यह पोस्ट कर पुलिस को इस गाड़ी पर चालान काटने की चुनौती दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मोतिहारी पुलिस ने जज के नाम 500 रुपये का चालान काट दिया। इसके बाद फिर इस घटना को सुर्खी बनाया गया। अधिकारी ने कहा : अब तक हमें कोई पत्र नहीं मिला है। ऐसे में कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। हालांकि, हमने कानूनसम्मत कार्रवाई की है। स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें