Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsContractors strike vaccination interrupted at some places

संविदाकर्मियों की हड़ताल: कहीं जांच तो कहीं टीकाकरण बाधित

संविदाकर्मियों की हड़ताल: कहीं जांच तो कहीं टीकाकरण बाधित संविदाकर्मियों की हड़ताल: कहीं जांच तो कहीं टीकाकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 12 May 2021 09:20 PM
share Share
Follow Us on

संविदाकर्मियों की हड़ताल: कहीं जांच तो कहीं टीकाकरण बाधित

कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर दिखा हड़ताल का असर

डीडीसी ने की मानवता के लिए हड़ताल समाप्त करने की अपील

फोटो

12 शेखपुरा 04 - शहर के टाउन हॉल में टीका देंती नर्स।

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदाकर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गये हैं। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग पर इसका साफ असर दिखा। कहीं वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हुआ है तो कहीं कोरोना की जांच भी कम हो पायी है। हालांकि, डीडीसी और सीएस की पहल पर कुछ कर्मियों ने काम भी किया है।

डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने इस महामारी में मानवता की रक्षा के लिए हड़ताल पर गये कर्मियों को काम पर लौट आने की अपील की है। बरबीघा और शेखोपुरसराय पीएचसी में टीकाकरण का काम बाधित हुआ है। कई लोगों को बगैर टीका लिये ही लौटना पड़ा है। वहीं, डीडीसी ने कहा कि शुरुआत में एकाध जगह से शिकायत मिली थी। लेकिन, वहां अलग से कर्मी को तैनात कर टीकाकरण और जांच का काम सुचारू रूप से कराया गया। नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सभी संविदा पर तैनात कर्मी हड़ताल पर चले गये है। जिले के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर 60 अधिकारी व कर्मी तैनात हैं। वहीं, सीएस डॉ. केएमपी सिंह ने कहा कि संविदाकर्मियों की हड़ताल का खास असर नहीं हुआ है। जिला प्रशासन से डाटा इंट्री ऑपरेटर लिया गया है। सरकार ने भी हड़ताल पर सख्त रुख अपनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें