आचमन लायक भी नहीं बड़गांव सूर्य तालाब का पानी
आचमन लायक भी नहीं बड़गांव सूर्य तालाब का पानीआचमन लायक भी नहीं बड़गांव सूर्य तालाब का पानीआचमन लायक भी नहीं बड़गांव सूर्य तालाब का पानीआचमन लायक भी नहीं बड़गांव सूर्य तालाब का पानीआचमन लायक भी नहीं...
आचमन लायक भी नहीं बड़गांव सूर्य तालाब का पानी फोटो: 04नालंदा02: बड़गांव तालाब का हरा पानी को दिखाते स्थानीय लोग। नालंदा, निज संवाददाता। सूर्यपीठ बड़गांव के पास के तालाब के पानी को साफ करने के लिए मेला मीटिंग में भी श्रद्धालुओं ने उठाया था। लेकिन, इसकी सफाई न होने से पानी हरा दिख रहा है। यह पानी आचमन लायक भी नहीं है। जबकि, यहां हजारों लोग सूबेभर से अर्घ्य देने आते हैं। प्रशासन हर बार अश्वासन तो देता है लेकिन समस्या जस की तस ही रह जाती है। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर सिंह ने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यहां लगने वाले मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया है। कला संस्कृति विभाग ने दस लाख रुपया भी दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।