बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान
बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशानबिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशानबिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशानबिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशानबिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान
बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान समाधान के लिए ऑफिस का काट रहे चक्कर फोटो : हिलसा बिजली : अधिक बिल आने के बाद बिजली बिल की प्रति दिखाते पीड़ित उपभोक्ता। हिलसा, निज प्रतिनिधि। पावर सब स्टेशन हिलसा से बिजली बिल में हो रही लगातार गलती के शिकार आम उपभोक्ता हो रहे हैं। ग्रामीण इलाका हो या शहरी क्षेत्र मीटर रीडरों के द्वारा गलत मीटर रीडिंग कर उपभोक्ताओं को परेशान करने की साजिश जारी है। उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल दिया जा रहा है। हिलसा प्रखंड के बड़की घोसी गांव के सतीश मिस्त्री का उपभोक्ता संख्या 22130007460 है। उपभोक्ता को तीन माह का 20 हजार 751 रुपए बिजली बिल आया है। जबकि, उपभोक्ता एक दैनिक मजदूर है। उसके छोटे से मकान में सिर्फ दो बल्ब और दो पंखा लगा हुआ है। अक्टूबर माह तक मीटर रीडिंग करने आए कर्मी को हर महीने का बिजली बिल भुगतान करते गए। इधर दो माह से मीटर रीडिंग करने कर्मी नहीं आ रहा था। जब तीसरा महीना में मीटर रीडिंग किया, तो अचानक से 20 हजार का बिल थमा दिया। इससे पूरा परिवार परेशान है। सारा काम धाम छोड़कर बिजली बिल सुधरवाने के लिए एक सप्ताह से विभाग का चक्कर लगा रहा है। शुक्रवार को इसकी शिकायत बिजली विभाग के एसडीओ आकाश गुप्ता से की। उन्होंने बिना कुछ समझे ही दूसरे काउंटर पर भेज दिया। जब काउंटर पर गया, तो वहां बैठे कर्मी ने साफ लफ्जों में कहा कि हर हाल में आपको बिल भुगतान करना होगा। उपभोक्ता ने कहा गलती विभाग की और दंड हम भरें। उपभोक्ता का अब तक समाधान नहीं हुआ है। बिजली विभाग के एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत या आवेदन मेरे पास नहीं आया है। आवेदन आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।