जनसमस्याओं के समाधान के लिए इंस्पेक्टर मनीष ने की बैठक
पावापुरी, निज संवाददाता। जनसमस्याओं के समाधान के लिए इंस्पेक्टर मनीष ने की बैठक जनसमस्याओं के समाधान के लिए इंस्पेक्टर मनीष ने की बैठक
पावापुरी, निज संवाददाता। थाना में जनसमस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को विशेष बैठक हुई। इसमें गिरियक के इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से सीधी बात की। श्री भारद्वाज ने कहा कि इसका मकसद क्षेत्र में बढ़ती समस्याओं का समाधान करना और पुलिस व आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। लोगों ने बाइक चोरी, अवैध गतिविधियों और सामुदायिक विवादों से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा। जनप्रतिनिधियों ने पावापुरी बाजार में बढ़ रही जाम की समस्या के समाधान की आवाज उठायी। श्री भारद्वाज ने बताया कि ठंड के दिनों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है। इसलिए लोग बाइक को घर के बाहर नहीं लगाएं। शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें क्षेत्र में आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देंगी। बैठक में इन समस्याओं का सामुदायिक सहयोग से निदान करने की कार्ययोजना बनाने की रणनीति तय की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।