Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCold Storage Sealed for Defaulting on 5 50 Crore Loan in Pawapuri

पावापुरी में 5.50 करोड़ का लोन चुकता न करने पर कोल्ड स्टोरेज सील

पावापुरी में 5.50 करोड़ का लोन चुकता न करने पर कोल्ड स्टोरेज सील पावापुरी में 5.50 करोड़ का लोन चुकता न करने पर कोल्ड स्टोरेज सील

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 8 March 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
पावापुरी में 5.50 करोड़ का लोन चुकता न करने पर कोल्ड स्टोरेज सील

पावापुरी में 5.50 करोड़ का लोन चुकता न करने पर कोल्ड स्टोरेज सील दंडाधिकारी, बैंककर्मी व पुलिस की मौदजूगी में की गयी कार्रवाई केनरा बैंक से लोन लेकर करमपुर में बनाया गया था कोल्ड स्टोरेज फोटो : पावापुरी: पावापुरी के करमपुर गांव में कोल्ड स्टोरेज को सिल करते हैं बैंक कर्मी । पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के करमपुर गांव में बैंक का लोन नहीं चुकाने पर केनरा बैंक के अधिकारियों ने शुक्रवार को कोल्ड स्टोर को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। पूरी कार्रवाई बैंक के अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में हुई। बैंक द्वारा कोल्ड स्टोरेज की देखरेख के लिए गार्ड की तैनाती कर दी गयी है एवं सभी कमरों को सील कर दिया गया है। बताया जाता है कि करमपुर निवासी सुनील सिंह, सुशील सिंह और अनिल सिंह ने वर्षो पूर्व केनरा बैंक से लोन लेकर पावापुरी थाना क्षेत्र के करमपुर गांव में मंजू कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की थी। कोल्ड स्टोर से उम्मीद के अनुसार लाभ नहीं मिलने के कारण व्यवसायी बैंक का लोन समय पर जमा नहीं कर पाये और डिफाल्टर हो गये। इस दौरान व्यवसायी पर सूद समेत लोन का रकम बढ़ते-बढ़ते 5.50 करोड़ से अधिक हो गया। इसके कारण बैंक ने मार्च 2021 में लोन को एनपीए घोषित कर दिया तथा ऋण की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की। बैंक अब सील की गयी सम्पति की नीलामी कर ऋण की भरपाई करेगी। कार्रवाई के दौरान बैंक के कर्मी दीपक कुमार, गिरियक के सीओ सनी कुमार, दंडाधिकारी सुभद्रा कुमारी के साथ पुलिस बल मौजूद थे। इधर, केनरा बैंक, पटना ब्रांच के एआरएम राजीव कुमार ने बताया कि करोड़ों रुपये लोन लेकर कोल्ड स्टोरेज संचालक द्वारा ससमय उसकी आदायगी नहीं की जा रही थी। इसी को लेकर कोल्ड स्टोरेज एवं सभी कमरों को सील कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें