Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफCM Nitish Kumar s Charismatic Leadership Dominates Opposition Minister Claims Victory in 2025 Elections

सीएम नीतीश कुमार की करिश्माई नेतृत्व सभी पर भारी : मंत्री

सीएम नीतीश कुमार की करिश्माई नेतृत्व सभी पर भारी : मंत्री सीएम नीतीश कुमार की करिश्माई नेतृत्व सभी पर भारी : मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 24 Nov 2024 05:42 PM
share Share

सीएम नीतीश कुमार की करिश्माई नेतृत्व सभी पर भारी : मंत्री 2025 के विधानसभा चुनाव में विपक्षी का होगा सुपड़ा साफ जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश स्तरीय नेताओं का लगा जमघट फोटो 24 शेखपुरा 02 - शहर के टाउन हॉल में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के लोगों के स्नेह और प्यार की बदौलत सीएम नीतीश कुमार का करिश्माई नेतृत्व आज की तारीख में सभी पर भारी पड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि बिहार में हुए चार विधानसभा के उपचुनाव में विपक्षियों का सुपड़ा साफ हो गया। ये बातें राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शेखपुरा में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए रविवार को कहीं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकास का कार्य किया है, वह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। कार्यकर्ताओं को ललकारते हुए मंत्री ने कहा कि शेखपुरा जिले की दोनों सीटें जदयू की रही है। परंतु, कुछ कमी-वेश के कारण एक सीट खायी है, जिसे पाने के लिए एक - एक कार्यर्ता को मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि पति - पत्नी के राज में लूट-खसोट और अपराध चरम पर था। परंतु, आज सीएम की दूरदर्शी नीति के कारण बिहार चौहमुखी विकास के पथ पर है। कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव को फर्स्ट डिवीजन से पास करेंगे। भव्य आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी की उन्होंने जमकर प्रशंसा की। इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत दीप जलाकर की गयी। सभी अतिथियों का स्वागत बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार एवं अन्य लोगों द्वारा किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला की प्रभारी मंत्री व राज्य सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए जो - जो काम किये हैं, वह पूरे देश के लिए मिशाल है। पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी का आरक्षण, सरकारी नौकरी में 35 फीसदी का आरक्षण, साइकिल योजना सहित कई अन्य गिनगिनत काम हैं, जो आज बिहार में महिला सशक्तीकरण का पर्याय बन चुका है। पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि पिछड़ा समाज को हासिए से उठाकर मुख्य धारा में लाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। खासकर पंचयाती राज व्यवस्था और सरकारी नौकरी में आरक्षण देकर बड़ा काम किया है। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि दलितों के उत्थान के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, जिससे दलितों का हर तरह का लाभ मिल रहा है। कार्यकर्ता सम्मेलनकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी तो मंच का संचालन प्रमोद चंद्रवंशी ने किया। समारोह को पूर्व राज्य सभा सांसद कहकशा प्ररवीन, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, सुल्तानगंज विधायक रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री राजकुमार सिंह, सुनील कुमार सहित स्थानीय नेताओं ने संबोधित किया। भीड़ के कारण कम पड़ गया टाउन हॉल: जदयू कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण छह सौ की क्षमता वाला शहर का टाउन डॉल काफी छोटा पड़ गया। खचाखच भरे रहने के बाद भी जितने लोग टाउन हॉल के अंदर थे, उससे दोगुना लोगों का बाहर रहना पड़ा। हॉल के अंदर तिल रखने की जगह भी नहीं बची थी। प्रभारी मंत्री तो समय से पहुंच गईं थी। परंतु, ग्रामीण विाकस मंत्री का आगमन करीब 12 बजे हुआ और कार्यक्रम का समापन चार बजे हो पाया। इसके बाद भोज पर लोग टूट पड़े। भोज में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की व्यवस्था थी। सम्मेलन में सोनी मुखिया ने दिखा दम: जदयू के कार्यकर्ता सम्मलेन में पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी का दमखम दिखा। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लंबे अंतराल के बाद देखने को मिली है। इसका अहसास भी मंत्री व प्रदेश से आये नेताओं को हुआ। इसलिए कई वक्ताओं ने भव्य आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष की जमकर प्रशंसा की। वहीं, शहर में वीआईपी मूवमेंट को लेकर चांदनी चौक से पटेल चौक तक ऑटो और चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें