बच्चों की दुनिया कार्यक्रम में छात्रों ने मचाया धमाल
बच्चों की दुनिया कार्यक्रम में छात्रों ने मचाया धमालबच्चों की दुनिया कार्यक्रम में छात्रों ने मचाया धमालबच्चों की दुनिया कार्यक्रम में छात्रों ने मचाया धमालबच्चों की दुनिया कार्यक्रम में छात्रों ने...
बच्चों की दुनिया कार्यक्रम में छात्रों ने मचाया धमाल प्रकृति के बीच गुजारी समय, जाना सामाजिक ताना बाना को हरनौत, निज संवाददाता। आज की व्यस्तता का असर बच्चों व नौनिहालों पर भी दिखने लगा है। वे पहले की तरह न तो खेल पाते हैं, न ही परिवार के बीच समय बिता पाते हैं। ऐसे छात्रों व नौनिहालों ने हरनौत के डिहरीगढ़ सद्भावना वाकिा में बच्चों की दुनिया कार्यक्रम में रविवार को जमकर धमाल मचाया। समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि बच्चे अपनी बचपना को खुलकर नहीं जी पा रहे हैं। उनके अंदर अनंत प्रतिभा छिपी होती है, पर उन्हें तरासना पड़ता है। इस कार्यक्रम में उन्हें राष्ट्रीय एकता, शांति सद्भावना, प्रेम और भाईचारे को समर्पित सुंदर-सुंदर गीत सिखाए गए। प्रकृति के बीच उन्होंने सामाजिक ताना बाना को समझा। बच्चो को खेल खेल में अच्छे गुण सिखाए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों की दुनिया कार्यक्रम हरनौत सहित पूरे जिले में चनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। बच्चों के मुख्य रूप से चार अधिकार हैं। जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और सुरक्षा का अधिकार उनका मौलिक अधिकार है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की दुनिया कार्यक्रम एक सकारात्मक कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।