हिलसा सूर्य मंदिर तालाब छठ व्रतियों के लिए तैयार
हिलसा सूर्य मंदिर तालाब छठ व्रतियों के लिए तैयार हिलसा सूर्य मंदिर तालाब छठ व्रतियों के लिए तैयारहिलसा सूर्य मंदिर तालाब छठ व्रतियों के लिए तैयार

हिलसा सूर्य मंदिर तालाब छठ व्रतियों के लिए तैयार छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी और वॉच टावर से होगी निगरानी फोटो: हिलसा छठ: हिलसा सूर्य मंदिर तालाब छठ व्रतियों के लिए सज-धजकर तैयार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय चैती छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन नहाय-खाय के साथ व्रतियों ने इस पवित्र पर्व की शुरुआत की। सुबह घर की साफ-सफाई और स्नान के बाद व्रतियों ने विधि-विधान से भगवान भास्कर की पूजा की। कद्दू-भात और चने की दाल का प्रसाद सूर्य देव को अर्पित किया गया। इसके बाद व्रतियों ने यह प्रसाद खुद ग्रहण किया और फिर परिवार वालों ने भी इसे खाया। अब व्रती बुधवार को होने वाले खरना की तैयारी में जुट गई हैं। खरना के दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखेंगी और शाम को खीर, दूध, चावल का पीठा और घी लगी रोटी बनाएंगी। छठी मइया को यह प्रसाद चढ़ाने के बाद व्रती इसे खाएंगी और स्वजनों व आसपास के लोगों में बांटेंगी। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। गुरुवार शाम को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। फिर शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत का पारण होगा और पूजा पूरी होगी। इस महापर्व को लेकर हिलसा का सूर्य मंदिर छठ घाट सज-धजकर तैयार है। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों के तालाब और पोखरों पर बने घाटों को भी साफ-सफाई के साथ भव्य रूप दिया गया है। सूर्य मंदिर छठ घाट को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। घाट के चारों तरफ पेड़ों, बिजली के खंभों और मंदिरों पर रोशनी की सजावट की गई है। शाम होते ही घाट का नजारा मनमोहक हो जाता है और लोग इसे देखने के लिए अभी से पहुंचने लगे हैं। घाट पर रोशनी का पूरा इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के लिए इस बार घाट पर खास तैयारी है। भीड़ पर नजर रखने के लिए दो दर्जन छोटे-बड़े सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। दो जगहों पर बड़े स्क्रीन वाले एलईडी टीवी भी होंगे। इन कैमरों की निगरानी कंट्रोल रूम से होगी। घाट की सुरक्षा के लिए पांच जगहों पर वॉच टावर, आठ चेंजिंग रूम, दो चलंत शौचालय, शुद्ध पानी के लिए दो टैंकर, मेडिकल कैंप, खोया-पाया केंद्र और चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गई है। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार घाट को और बेहतर बनाया जा रहा है। नगर परिषद ने व्रतियों के लिए हर सुविधा का ध्यान रखा है। घाट को स्वच्छ और आकर्षक बनाने में नगरवासियों का भी बड़ा योगदान मिल रहा है। सूर्य मंदिर छठ घाट अब व्रतियों का स्वागत करने को पूरी तरह तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।