Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफChhath Puja Celebrated at Pawapuri Water Temple with Devotees Offering Arghya to Sun God

पावापुरी में छठ पूजा के दौरान सूर्य नारायण की होती है पूजा

पावापुरी में छठ पूजा के दौरान सूर्य नारायण की होती है पूजापावापुरी में छठ पूजा के दौरान सूर्य नारायण की होती है पूजापावापुरी में छठ पूजा के दौरान सूर्य नारायण की होती है पूजापावापुरी में छठ पूजा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 6 Nov 2024 10:45 PM
share Share

पावापुरी में छठ पूजा के दौरान सूर्य नारायण की होती है पूजा जल मंदिर घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती देते हैं अर्घ्य सूर्य मंदिर में अति प्राचिन प्रतिमा है विराजमान फोटो पावापुरी मंदिर: पावापुरी के सूर्य मंदिर में विराजमान भगवान सूर्य । पावापुरी, निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान पावापुरी के जल मंदिर घाट पर बड़ी संख्या में व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं। पावापुरी के सूर्य मंदिर के प्रति हजारों लोगों की गहरी आस्था है। गांव के सूर्य मंदिर में भगवान की छह दुर्लभ मूर्तियां स्थापित हैं। अर्घ्य के बाद व्रती यहां पूजा करने जरूर पहुंचते हैं। यहां भगवान विष्णु और सूर्यदेव के युग्म वाली मूर्ति है। शिक्षाविद आरएन पांडेय, इंद्रदेव सिंह आदि बताते हैं कि यही सूर्य नारायण हैं, जिनकी छठ व्रत में पूरे भारतवर्ष में पूजा होती है। पावापुरी की मूर्ति कई विविधताएं लिए हुए हैं। एक मूर्ति तो ऐसी है, जिसमें सूर्य सैनिक वेषभूषा में हैं तो दूसरी बौद्ध धर्म का प्रभाव लिए हुए हैं। सूर्य नारायण की मूर्ति में भगवान विष्णु और सूर्यदेव का संगम है। वीणा लिए भगवान सूर्य भी हैं। इसमें आप कमल देख सकते हैं और कुंडल और गहरी साज सज्जा वाली मूर्तियां भी हैं। अभी तक स्थानीय प्रशासन ने इन मूर्तियों के संरक्षण की कोई पहल नहीं की है। ग्रामीण खुद मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं। पावापुरी के जलमंदिर छठ घाट की सफाई नगर पंचायत द्वारा कराई गई है। समाजसेवी अमित कुमार ने बताया कि छठ घाट पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग अर्घ्य देने के लिए आते हैं। इसे देखते हुए छठ घाट की शनिवार को सफाई की गई है। ताकि, व्रतियों को किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो। जैन श्वेतांबर मंदिर प्रबंधक ने कहा कि जल मंदिर घाट पर भीड़ को देखते हुए घाट का विस्तार किया गया है। घाट के आसपास सफाई के साथ बैरिकेटिंग की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें