छबिलापुर हाईस्कूल में कदाचारमुक्त वातावरण में हुई इंटर की प्रायोगिक परीक्षा
छबिलापुर हाईस्कूल में कदाचारमुक्त वातावरण में हुई इंटर की प्रायोगिक परीक्षाछबिलापुर हाईस्कूल में कदाचारमुक्त वातावरण में हुई इंटर की प्रायोगिक परीक्षाछबिलापुर हाईस्कूल में कदाचारमुक्त वातावरण में हुई...
छबिलापुर हाईस्कूल में कदाचारमुक्त वातावरण में हुई इंटर की प्रायोगिक परीक्षा फोटो : छबिलापुर स्कूल : बिहारशरीफ के छबिलापुर प्लस टू स्कूल में शुक्रवार को परीक्षा देते परीक्षार्थी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्लस टू स्कूलों में शुक्रवार से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई। बिहारशरीफ प्रखंड के छबिलापुर समेत कई स्कूलों कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा ली गई। छबिलापुर के एचएम ओंकारदेव आर्य ने बताया कि पहली पाली दस से एक बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा डेढ़ से साढ़े चार बजे तक ली गई। शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि विज्ञान में 73 व कला संकाय में 55 परीक्षार्थी शामिल हुए। बीआरपी गौतम कुमार ने स्कूल की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।