Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsChandi School Launches Online Attendance for Third Graders Using Tablets

चंडी के रुपसपुर स्कूल से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की हुईं शुरुआत

चंडी के रुपसपुर स्कूल से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की हुईं शुरुआतचंडी के रुपसपुर स्कूल से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की हुईं शुरुआतचंडी के रुपसपुर स्कूल से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 10 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
चंडी के रुपसपुर स्कूल से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की हुईं शुरुआत

चंडी के रुपसपुर स्कूल से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की हुईं शुरुआत तीसरी कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं के टैबलेट के माध्यम से बनायी गयी हाजिरी धोबीबिगहा, सिंगारहाट, मुढ़ारी स्कूलों में तकनीकी कारणों से नहीं बन सकी हाजिरी अस्थावां, बिहारशरीफ, हरनौत, राजगीर व चंडी के एक-एक स्कूल का हुआ है चयन फोटो : रुपसपुर स्कूल : चंडी प्रखंड के रुपसपुर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को चेतना सत्र में शामिल बच्चे व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। चंडी प्रखंड के रुपसपुर प्राथमिक विद्यालयों से सोमवार से तीसरी कक्षा के छात्रों की टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनाने की शुरुआत की गयी है। जबकि, अन्य चयनित स्कूलों में तकनीकी कारणों से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनायी जा सकी। रुपसपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका पिंकी कुमारी ने बताया कि सोमवार को तीसरी कक्षा में महज आठ बच्चे ही उपस्थित हो सके थे। इन सभी की ऑनलाइन हाजिरी बनायी गयी। इस विद्यालय में तीसरी कक्षा में 20 बच्चे नामांकित हैं। गांव में पूजा कार्यक्रम रहने की वजह से कम बच्चे स्कूल पहुंचे। अस्थावां प्रखंड के धोबीबिगहा मध्य विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार पांडेय, बिहारशरीफ प्रखंड के सिंगारहाट मध्य विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार व हरनौत प्रखंड के मुढ़ारी मध्य विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि छात्रों का टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बच्चे की ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनायी जा सकी। सरकारी स्कूलों में छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की के लिए पायलट प्रोजेक्ट में अस्थावां प्रखंड के धोबीबिगहा मध्य विद्यालय, बिहारशरीफ के श्रृंगारहाट मध्य विद्यालय, हरनौत के मुढ़ारी मध्य विद्यालय, राजगीर के करीमपुर नव प्राथमिक विद्यालय व चंडी प्रखंड के रुपसपुर प्राथमिक विद्यालय का चयन किया गया है। प्राचार्यो ने बताया कि धोबीबिगहा स्कूल में कक्षा तीन में 36, सिंगारहाट मध्य विद्यालय में 29 तो मुढ़ारी मध्य विद्यालय में कक्षा तीन में 32 बच्चे नामांकित हैं। चेतना सत्र का भी तस्वीर होगी अपलोड : चयनित विद्यालयों के प्राचार्य व कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक द्वारा चेतना सत्र के दौरान टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन चेतना सत्र का आगे व पीछे से खींची गयी तस्वीर ई-शिक्षाकोष पर अपलोड करेंगे। कैसे बनेगी ऑनलाइन हाजिरी : ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन के सभी छात्र-छात्राओं की उपलब्ध विवरणी के आधार पर वर्ग शिक्षक द्वारा प्रतिदिन पहली घंटी में टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनाएंगे। साथ ही, कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से कक्षा में उपस्थित सभी बच्चों का फोटोग्राफ खींचकर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे। कक्षा तीन में अध्ययनरत विद्यार्थियों अर्द्धवार्षिक अथवा वार्षिक परीक्षा के परिणाम को भी वर्ग शिक्षक द्वारा टैबलेट के माध्यम से इंट्री करने को कहा गया है। हर माह की समाप्ति के बाद कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक विषयवार, पाठों का विवरण भी इंट्री कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें