नियमित टीकाकरण में चंडी 108 फीसदी उपलब्धि के साथ अव्वल
नियमित टीकाकरण में चंडी 108 फीसदी उपलब्धि के साथ अव्वलनियमित टीकाकरण में चंडी 108 फीसदी उपलब्धि के साथ अव्वलनियमित टीकाकरण में चंडी 108 फीसदी उपलब्धि के साथ अव्वलनियमित टीकाकरण में चंडी 108 फीसदी...
नियमित टीकाकरण में चंडी 108 फीसदी उपलब्धि के साथ अव्वल बिहारशरीफ फिसड्डी, महज 74 फीसदी ही लक्ष्य हुआ पूरा जिला की उपलब्धि 89 फीसदी, थरथरी, हरनौत, एकंगरसराय समेत 4 प्रखंड इससे कम डीआईओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को 95 फीसदी का दिया लक्ष्य बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में नियमित टीकाकरण में चंडी प्रखंड 108 फीसदी उपलब्धि के साथ अव्वल है। वहीं बिहारशरीफ प्रखंड ने सिर्फ 74 फीसदी ही लक्ष्य पूरा किया है। वह सबसे फिसड्डी है। जिला की उपलब्धि 89 फीसदी है। इससे कम थरथरी, हरनौत, एकंगरसराय समेत चार प्रखंडों की उपलब्धि है। डीआईओ डॉ. राजेंद्र चौधरी ने स्वास्थ्यकर्मियों को 95 फीसदी लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया है। अप्रैली से सितंबर माह तक नियमित टीकाकरण में सिर्फ चंडी ने ही लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल की है। सिलाव 98 फीसदी के साथ दूसरे, कतरीसराय 97 फीसदी के साथ तीसरे नंबर तो 96 फीसदी के साथ बेन प्रखंड चौथे नंबर पर है। राजगीर व गिरियक 94 फीसदी के साथ पांचवें, सरमेरा 93 फीसदी के साथ छठे तो इस्लामपुर, नगरनौसा, परवलपुर, हिलसा 92 फीसदी के साथ सातवें नंबर पर है। करायपरसुराय और रहुई प्रखंड 91 फीसदी के साथ आठवें तो अस्थावां, नूरसराय 89 फीसदी के साथ नौवें स्थान पर है। थरथरी ने महज 87, हरनौत ने 86, एकंगरसराय ने 82 तो बिहारशरीफ प्रखंड ने 74 फीसदी उपलब्धि हासिल की है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताय कि बिहारशरीफ शहरी में सबसे कम नियमित टीकाकरण हो रहा है। इसका असर जिला की उपलब्धि पर पड़ रहा है। उन्होंने नगर निगम में चल रहे अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को इसके लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है। कहा कि नियमित टीकाकरण से बच्चों को पोलियो, हेपेटाइटिस, जॉंडिस, काली खांसी जैसी 12 तरह की गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इन टीका को समय पर बच्चों को लगवाने की अपील की है। ताकि, उन्हें एक स्वस्थ जिंदगी मिल सके। वे निरोग और स्वस्थ रह सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।