Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCelebration of Mahakavi Jaishankar Prasad s 136th Birth Anniversary on February 23

23 को मनायी जाएगी महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती

23 को मनायी जाएगी महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती 23 को मनायी जाएगी महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 20 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
23 को मनायी जाएगी महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती

23 को मनायी जाएगी महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती फोटो: कवि : राजगीर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देते लोग। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 23 फरवरी को महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री केदार प्रसाद करेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के साहित्य प्रेमी, कवि और समाजसेवी एकत्रित होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक वीरेन्द्र प्रसाद और गया जिला परिषद की अध्यक्ष नैना देवी उपस्थित रहेंगी। तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राजगीर के हलवाई समाज के लोगों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में रणविजय कुमार, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, रौशन गुप्ता समेत कई सदस्य शामिल थे। उन्होंने हलवाई समाज के संजय गुप्ता, ऋषभ राज, अनिल गुप्ता, नंदू प्रसाद गुप्ता, अशोक गुप्ता और जयप्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों लोगों को आमंत्रित किया। अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय कार्यक्रम का आयोजन राजगीर स्मृति भवन हलवाई धर्मशाला में किया जाएगा। आयोजन में कनाडा से भी कई लोग भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें