कैरम में अभ्यानंद व निखिल, तो शतरंज में सात्विक और ऋषभ ने मारी बाजी
कैरम में अभ्यानंद व निखिल, तो शतरंज में सात्विक और ऋषभ ने मारी बाजी कैरम में अभ्यानंद व निखिल, तो शतरंज में सात्विक और ऋषभ ने मारी बाजी कैरम में अभ्यानंद व निखिल, तो शतरंज में सात्विक और ऋषभ ने मारी...
कैरम में अभ्यानंद व निखिल, तो शतरंज में सात्विक और ऋषभ ने मारी बाजी स्कूल प्रशासन ने छात्रों के बीच करायीं कैरम व शतरंज प्रतियोगिताएं विजेता को बैट-बॉल, मेडल व ट्राफी तो उपविजेता को बैडमिंटन, मेडल व ट्रॉफी देकर किया गया प्रोत्साहित शतरंज में 32 तो कैरम प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागी हुए शामिल फोटो : बिहारशरीफ स्कूल : बिहारशरीफ में शनिवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते बिहारशरीफ शिक्षाविद् सदीप कुमार, देव कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है। केवल प्रतिभावान छात्रों को कार्यक्रम कराकर परखने की जरूरत है। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के साथ कार्यक्रमों की भी धूम मचती रहती है। ताकि, प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकें। शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों के बीच कैरम, शतरंज व अन्य प्रतियोगिताएं करायी गयीं। कैरम में अभ्यानंद व निखिल, तो शतरंज में सात्विक और ऋषभ ने मारी बाजी। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बिहारशरीफ विद्यादर्शन ग्रुप के सदीप कुमार व देव कुमार व अन्य ने सम्मानित कर छात्रों के हौसले बढ़ाये। विजेता प्रतिभागियों को बैट-बॉल, मेडल व ट्राफी तो उपविजेताओं को बैडमिंटन, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शतरंज में 32 तो कैरम प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उपविजेता : कैरम में हार्दिक व आर्दश तो शतरंज में रवि व निखिल उपविजेता रहे। शिक्षाविद् संदीप कुमार व देव प्रकाश ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में विवेक, सात्विक, ऋषभ, दीपाली, इशिता, शाश्वत, निधि, रोहित, अंश, शशांक, रवि, आकाश, हर्ष, रौनक, प्रज्ञा, हार्दिक, शिवराज व अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर शिक्षिका अंजलि कुमारी, ज्योति, बृजलाल, अंजन, सुमंत, अवलीन, आलोक व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।