मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं, प्रकृति का नियम है
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की हुई काउंसिलिंग मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं, प्रकृति का नियम है मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं, प्रकृति का नियम है
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की हुई काउंसिलिंग मगध विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर ने की कैरियर गाइडेंस फोटो : पीएम श्री-राजगीर आयुध निर्माणी के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में बुधवार को मगध विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी का स्वागत करते प्राचार्य विवेक किशोर। राजगीर, निज संवाददाता। आयुध निर्माणी स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में बुधवार को छात्रों की काउंसिलिंग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मगध विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी ने कैरियर के लिए गाइडेंस दिया। उन्होंने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं, बल्कि प्रकृति का नियम है। इससे पहले प्राचार्य डॉ. विवेक किशोर से पौधा देकर उनका स्वागत किया। डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि महिलाएं एवं किशोरियां स्वंय से जुड़े सच और भ्रांति को समझेंगी, तभी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर पाएंगी। किशोरियों में कई तरह के बदलाव होते हैं। साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। दूसरे सत्र में उन्होंने गाइडेंस और कांउसिलिंग किया और 10वीं व 12वीं के बाद विषय चयन के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे सही मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करते हैं। सभी विषयों चाहे विज्ञान हो, वाणिज्य हो या कला, सभी में अच्छे कैरियर की संभावना है। अभिभावकों को भी अपनी इच्छा थोपने से पहले बच्चों से राय लेनी चाहिए। अंत में डॉ. सुषमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर किरण पांडेय, आरती शर्मा, संजय कुमार रंजन, इंद्रजीत कुमार, सौरभ राज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।