Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCar rider dies in truck collision

ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

सोहसराय-दीपनगर थाना की सीमा पर एनएच 20 पर हुआ हादसा बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दीपनगर-सोहसराय थाना की सीमा पर एनएच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 21 May 2021 09:21 PM
share Share
Follow Us on

सोहसराय-दीपनगर थाना की सीमा पर एनएच 20 पर हुआ हादसा

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

दीपनगर-सोहसराय थाना की सीमा पर एनएच 20 पर शुक्रवार की शाम ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत हो गयी। दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। मृतक की पहचान श्रृंगारहाट मोहल्ला निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी सूरज और पुरुषोत्तम को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। सूचना पाकर पहुंची दोनों थानों की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही।

लोगों ने बताया कि कार सवार युवक बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे। बालाजी पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही कार एक ट्रक से टकरा गयी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर दोनों थानों की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें