जीविका दीदियों को मिला 5 करोड़ 9 लाख का ऋण
जीविका दीदियों को मिला 5 करोड़ 9 लाख का ऋण जीविका दीदियों को मिला 5 करोड़ 9 लाख का ऋण
जीविका दीदियों को मिला 5 करोड़ 9 लाख का ऋण फोटो 23मनोज01 - शेखपुरा के केनरा बैंक में जीविका समूहों को चेक देते एजीएम एस बालाजी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। केनरा बैंक की पचना शाखा में सोमवार को जीविका स्वयं सहायता समूहों के लिए मेगा क्रेडिट लिंकेज एवं ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जीविका दीदियों के बीच पांच करोड़ नौ लाख के ऋण बांटे गये। समारोह में जीविका दीदियों को बैंक की ओर से दी जा रहीं सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पटना से पहुंचे बैंक के एजीएम एस बालाजी ने कहा कि समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए बैंक हरसंभव प्रयासरत है। खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार मुहैया कराना जरूरी है। एलडीएम राजेश कुमार सिंहा ने प्रधानमंत्री जनधन बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ लेने की अपील की गईं। कार्यक्रम में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार, केनरा बैंक के सर्किल कार्यालय के एजीएम अशोक कुमार, ब्रांच मैनेजर विकास कुमार ठाकुर, डीडीएम (नाबार्ड) अमृत कुमार वर्णवाल, रंजीत कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।