Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBus Stop Issues in Bind No Shelter or Water Facilities for Passengers

बिंद में स्थायी बस पड़ाव नहीं, शेड न रहने से यात्री परेशान

बिंद में स्थायी बस पड़ाव नहीं, शेड न रहने से यात्री परेशानबिंद में स्थायी बस पड़ाव नहीं, शेड न रहने से यात्री परेशानबिंद में स्थायी बस पड़ाव नहीं, शेड न रहने से यात्री परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 12 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
बिंद में स्थायी बस पड़ाव नहीं, शेड न रहने से यात्री परेशान

बस पड़ाव 09 : बिंद में स्थायी बस पड़ाव नहीं, शेड न रहने से यात्री परेशान यात्री वाहनों के चालक सड़कों पर ही लगाते हैं वाहन फोरलेन चौक बस पड़ाव पर शेड न पेयजल की व्यवस्था समय सारिणी और किराया चार्ट भी नहीं है कहीं यात्रियों को गर्मी व बरसात के दिनों में दिनभर झेलनी पड़ती है फजिहत चौक से रोजाना 6 दर्जन से अधिक छोटे बड़े वाहनों का होता है परिचालन फोटो : बिंद बस : बिन्द फोरलेन चौक पर सड़क किनारे लगी बस व यात्री। बिन्द, निज संवाददाता। बाजार में बसों व अन्य वाहनों के स्थायी रूप से ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है।

बस पड़ाव नहीं रहने से चालक सड़कों पर ही वाहनों को रोककर यात्रियों को चढ़ाते हैं। सड़कों पर वाहनों का ठहराव होने से हमेशा जाम लगी रहती है। बिन्द फोरलेन चौक से सभी दिशाओं की गाड़ी मिलने से यात्रियों की दिनभर काफी भीड़ लगी रहती है। फोरलेन चौक से रोजाना करीब 70 वाहन पटना, हरनौत, बाढ़, बिहारशरीफ, मोकामा, सरमेरा, शेखपुरा, बरबीघा, रहुई समेत अन्य शहरों के लिए जाने वाली वाहनों का ठहराव होता है। लेकिन, चौक बस पड़ाव पर यात्रियों के लिए शेड, पेयजल व शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां किसी तरह का शेड न पेयजल की व्यवस्था है। इसके अभाव में यात्रियों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है। महिलाओं को इधर उधर की भागदौड़ करनी पड़ती है। गर्मी व बरसात के दिनों सड़क किनारे खड़े होकर लोगों को वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं बस पड़ाव पर वाहनों के आने जाने की समय सारिणी व किराया चार्ट का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। बस पड़ाव के लिए नहीं मिली जगह : फोरलेन चौक पर रोजाना दर्जनों वाहनों का ठहराव रहता है। इस कारण काफी गहमा गहमी बनी रहती है। समन्वय समिति की बैठक में बिन्द में बस पड़ाव व कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित करने को कहा गया था। लेकिन, आजतक बस पड़ाव के लिए जमीन चिह्नित नहीं हो सकी है। बिन्द जिला परिषद सदस्य विपीन कुमार उर्फ चौधरी जी ने पुलपर के पास सामुदायिक शौचालय व चापाकल बनवाया है। विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार की अनुशंसा पर शेड भी बनाया गया है। लेकिन, वह यात्रियों की संख्या को देखते हुए अपर्याप्त है। शौचालय, पानी और एक शेड की होनी चाहिए व्यवस्था : जहाना निवासी दैनिक यात्री जितेंद्र पासवान ने बताया कि यहां बस पड़ाव जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कम से कम एक जगह चिह्नित कर वहां शौचालय, पानी और एक शेड की व्यवस्था होनी चाहिए। गर्मी के दिनों में परिवार के साथ सफर करने वालों का दम निकल जाता है। जहाना पंचायत के उपसरपंच डॉ. सुनील कुमार, उपेन्द्र कुमार, सुनील कुमार व अन्य ने प्रशासन से बिन्द में बस पड़ाव का निर्माण कराने की मांग की है। ताकि, यात्रियों को कम से कम बुनियादी सुविधाएं मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें