Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBurglars Target Homes in Rasulpur and Mohanchak Steal Over 2 Lakhs

इस्लामपुर में चोरों ने 2 घरों का तोड़ा ताला

इस्लामपुर में चोरों ने 2 घरों का तोड़ा तालाइस्लामपुर में चोरों ने 2 घरों का तोड़ा तालाइस्लामपुर में चोरों ने 2 घरों का तोड़ा ताला

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 11 Jan 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
इस्लामपुर में चोरों ने 2 घरों का तोड़ा ताला

थाना क्षेत्र के रसलपुर व मोहनचक गांव में हुई घटना इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। घटना रसलपुर व मोहनचक गांव में हुई। चोरों ने खाली पड़े घर को निशाना बनाया। शनिवार को चोरों की करतूत की जानकारी मिली। रसलपुर गांव के मुन्ना कुमार ने बताया कि घर में ताला लगाकर परिवार के साथ ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के जयनंदन बिगहा गांव चले गये थे। चोरों ने छत पर लगे लोहे का जंगला काटकर अंदर प्रवेश किया। कमरे में रखे बक्सा व अलमारी का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नगद व करीब एक लाख रुपये के जेवर चुरा लिये। मोहनचक निवासी स्व. श्यामनारायण प्रसाद की पत्नी शिव कुमारी ने बताया कि दो माह से अपने बच्चों के साथ पटना में रह रही थी। घर पर कोई नहीं था। छत के सहारे चोर घर में घुस गये और जेवर समेत कई कीमती सामान चुरा लिये। शुक्रवार को घर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें