शादी का झांसा देकर महिला बीएसएफ जवान का यौन शोषण
शादी का झांसा देकर महिला बीएसएफ जवान का यौन शोषण शादी का झांसा देकर महिला बीएसएफ जवान का यौन शोषण

शादी का झांसा देकर महिला बीएसएफ जवान का यौन शोषण चार साल में कारोबार करने के नाम पर 14 लाख की ठगी भी की बीएसएफ जवान ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ करायी एफआईआर शहर के अहियापुर का रहने वाला है आरोपी आयुष कुमार गौतम फोटो 04 शेखपुरा 01 - आरोपी का फ़ाइल फोटो शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो बच्चों के पिता ने सोशल साइट शादी डॉट कॉम पर अपने को कुंवारा बता और गलत प्रोफाइल डाला कर एक महिला बीएसएफ जवान को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया तथा उससे 14 लाख की ठगी भी कर ली। यौन शोषण और ठगी करने वाले आरोपी शहर के अहियापुर निवासी आयुष कुमार गौतम के खिलाफ मंगलवार को बीएसएफ जवान द्वारा सदर थाने में एफआईआर करायी गयी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी घर छोड़कर भूमिगत हो गया है। आरोपी शहर का चर्चित शख्स है, जिसे फ्रॉडगिरी में महारत हासिल है। सदर थाना में केस करने पहुंची पीड़िता ने बताया कि सोशल साइट पर साल 2020 में आयुष से पहचान हुई थी। बाद में बातचीत होने लगी तो नम्बर का भी आदान प्रदान हुआ। साल 2021 में मेरी नौकरी बीएसएफ में हो गयी तो आयुष मुझसे शादी करने का जिद करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके झांसे में आ गयी और शेखपुरा आकर उसके घर पर मिली। मौका पाकर युवक ने उसके साथ यौन सम्पर्क बना लिया । शेखपुरा में ही आरोपी ने सैलरी वाले एसबीआई के खाते से जुड़ा मेरा सीम कार्ड ले लिया और दो साल मेरी सैलरी का चार लाख रुपए निकाल लिया। साल 2023 में बिजनेस करने के नाम पर 10 लाख रुपया मांगा। पीड़िता ने बताया बैंक से लोन लेकर 10 लाख रुपया दिया। इसके बाद युवक मुझसे बात करने से बचने लगा। पीड़िता ने बताया कि युवक की कन्नी काटने पर जब इधर - उधर से जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसके बाद थाने में एफआईआर करायी है। बताया जाता है कि आरोपी पहले से ही फ्रॉड करने में माहिर है और शहर में कई लोगों से ठगी कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।