Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBridegroom and Family Injured After Not Inviting Neighbors to Wedding in Sheikhpura

शेखपुरा 01

शेखपुरा के अकौना गांव में शादी का न्यौता नहीं देने पर दुल्हा कारु पासवान, उसके भाई मिथुन कुमार और मां माधुरी देवी पर पड़ोसी ने तलवार और गड़ासे से हमला किया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

शादी का न्यौता नहीं दिया तो दुल्हा सहित घरबालों को किया लहुलुहान घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती 10 शेखपुरा 01 सिरारी थानाक्षेत्र के अकौना गांव में पड़ोसी को शादी का न्यौता नहीं देना एक परिवार के लिए महंगा साबित हुआ। दुल्हें की हाथों की अभी महंदी भी नही छुटी है कि अस्पताल के विस्तर पर लेटना पड़ रहा है। तलबार और गड़ासे से किये गये प्रहार में दुल्हा कारु पासवान, भाई मिथुन कुमार और मां माधुरी देवी घायल हो गये है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट करने का आरोप पड़ोसी प्रहलाद पासवान, मधुसुदन पासवान सहित आधा दर्जन पर लगा है।

इस संवंध में सिरारी थाना मे मुकद्मा दर्ज किया गया है। घायल दुल्हा ने बताया कि शुक्रवार को ही शादी कर लौटे है। विवाद के कारण पड़ोसी को शादी का न्यौता नहीं दिया था। इसी से भड़के पड़ोसी ने तलबार और गड़ासा लेकर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आये मेरे भाई और मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया है। सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 2 भाई का सेहरा बंधा भी नहीं कि आर्मी जवान को जाना पड़ा देश की सेवा के लिए जिला में कई सैनिक अवकाश लेकर आये पर अब रिकांल पर बापस जा रहे डयूटी पर रिटायर्ड सैनिकों ने कहा अब भी दम, सरकार कहे तो पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भारत और पाकिस्तान के जंग के बीच बिहार के छोटे से जिला शेखपुरा में भी देश प्रेम लोगों में जमकर उमड़ रहा है। वही जिला में कई आर्मी के जवान अवकाश लेकर शादी समारोह में शामिल होने आये थे पर रिकांल होते ही भारत मां की रक्षा के लिए बापस चल दिये। बरबीघा के सर्वा गांव में तो सेना का जवान राम कुमार तीन दिन पहले अपने भाई की शादी में शामिल होने घर पहुंचा था। घर पहुंचा ही था कि सेना की ओर से बापस लौटने का पैगाम मिला। इनके बड़े भाई व सेना के रिटायर्ड जवान विनय कुमार ने बताया कि जैसे ही पैगाम मिला छोटा भाई बगैर देर किये ही बापस चला गया और भाई का सेहरा भी नहीं देख पाया। घरबालों ने भी देश की सेवा में जा रहे जवान को बकायदर आरती उतारकर भेजा और कहा कि देश की देश की सेवा में जान भी चली जाय तो परवाह मत करना। आर्मी जवान रामकुमार आर्मी के एफएमई में पुना में कार्यरत है। इसी गांव के आर्मी में जेसीओ के पद पर काम करने वाले मुकेश कुमार भी अवकाश पर घर आये थे पर सेना की ओर से रिकांल आते ही बिना किसी देर के बापस डयूटी पर लौट गये। वही खांडपर के प्रभात पांडेय नेवी में अफसर के पद पर कार्यरत है। मोबाइल फोन पर बताया कि उनके घर में मुंडन समारोह है। पहले अवकाश लिया था पर अब युद्ध का जुनुन है तो वो समारोह में नहीं आयेंगे बल्कि देश की सेवा में बलिदान होना चाहेंगे। शादी विवाह के इस मौसम में कई आर्मी के जवान अवकाश पर आये थे पर रिकांल होने पर बापस जाने में किसी ने देर नहीं लगाई। रिटायर्ड सेनिकों ने कहा अब भी दम, लड़ने को तैयार 10 शेखपुरा 02 रिटायर्ड आर्मी जवान विनय कुमार का बाइट सेना से रिटायर्ड होने के बाद सदर अस्पताल में गार्ड की डयूटी करने वाले सर्वा के विनय कुमार ने कहा कि भेल वो रिटायर्ड हो चुके है पर यदि बुलावा आता है या सरकार कहे तो अब भी जाकर पाकिस्तान की गर्दन मरोड़ने का मादा रखते है। रिटायर्ड सैनिक ने कहा कि 1984 से लेकर 2015 तक आर्मी में रह चुके है। कारगिल युद्ध में भी भाग ले चुके है। इनका सहोदर भाई भी आर्मी का जवान है। इन्होने कहा कि कल ही अपने भाई को घर से डयूटी पर तिलक लगाकर रवाना किया है। 10 शेखपुरा 03 रिटायर्ड आर्मी जवान रमेश कुमार का बाइट आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद पुलिस का वाहन चलाने वाले कैथवां गांव निवासी रमेश कुमार ने कहा कि भले ही वो 10 साल पहले रिटायर्ड हो चुके है पर अब भी बाजुओ में दम बचा हुआ है। रिटायर्ड सैनिक ने कहा कि सरकार या सेना का आदेश हो तो वो पाकिस्तान से युद्ध करने के लिए तत्पर है और इसके एवज में सरकार से एक रुपया की भी सैलरी नहीं लेंगे। रिटायर्ड सैनिक ने कहा कि जब यसे युद्ध शुरु हुआ है तब से मै और मेरे गांव का आर्मी का रिटायर्ड दोस्त मुकेश कुमार दोनांे की बाजुएं फड़फड़ा रही है और युद्ध पर जाने के लिए बेताव है। ये 1996 से लेकर 2015 तक सेना में योगदान दे चुके है। 10 शेखपुरा 03 रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान मिथलेश प्रसाद का बाइट सीआरपीएफ से रिटायर्ड होने वाले कुसुम्भा गांव के मिथलेश प्रसाद ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान आंतकबाद को पाल पोसकर देश को जख्म दे रहा था उसके साथ ऐसा करना पूरी तरह से सही है। भले उनसे अब भारी हथियार नहीं चल पाये पर सरकार का आदेश हो तो अब भी देश सेवा में जाने को तैयार है। अग्रिम पंक्ति में लड़ने वालों को अब भी मदद कर सकते है। 3 भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर स्वास्थ्य और प्रशासन हुआ पूरी तरह से अलर्ट संवेदनशील जगहों पर लगेगा सायरन तो एतिहासिक और भीड़़ वाले जगहों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था तीन शिफ्टों में काम करने के लिए क्विक मेडिकल रिस्पांश टीम का गठन 13 को डीएम और एसपी करेंगे जनपतिनिधियों के साथ बैठक 10 शेखपुरा 04 पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भारत ने भले ही पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से युद्ध की घोषणा नहीं की हो पर जमीन पर देश के हर हिस्से में पूरी तरह से तैयारी को पुख्ता किया जा रहा है। इसी को लेकर वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार की ओर से कई तरह का गाइड लाइन जिला एंव पुलिस प्रशासन को दिया गया है। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को इसी को लेकर सभी एसएचओ और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसपी ने इस परिस्थिति के लिए सभी को अलर्ट रहने को कहा है। खासकर अफवाहों पर रोक लगाने और गलत अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। वही सूचना तंत्र को मजबुत कर संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। बैठक में एसपी ने सोशल साइट पर कड़ी नजर रखने और देश बिरोधी कंटेंट फैलाने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है। एसपी ने प्रतिदिन सभी थानों को खैरियत रिपोर्ट भी देने को कहा है। वही एसपी ने बताया कि सरकार की ओर से संवेदनशील जगहों और भीड़ वाले जगहों पर सायरन लगाने का आदेश दिया है। जबकि भीड़ वाले और एतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने को भी कहा गया है। अभी बैंकों के अलावा कहीं भी जिला में सायरन नहीं लगा है। इसके अलावा जिला और पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। क्विक मेडिकल रिस्पांश टीम का गठन भारत पाकिस्तान के युद्ध को देखते हुए जिला में क्विक मेडिकल रिस्पांश टीम का गठन किया गया है। सदर अस्पताल प्रवंधक धीरज कुमार ने बताया कि तीन शिफ्टों में काम करने के लिए इस टीम का गठन कर लिया गया है। टीम में एक डॉक्टर, एक नर्स के साथ पांच कर्मी को रखा गया है। इसके अलावा एंबुलेस टीम को भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रखा गया है। एंबुलेंस को ब्लड, दवा, आंक्सीजन सिलंेडर सहित अन्य जरुरी एक्यूपमेंट से लेस कर दिया गया है। किसी तरह की आपात स्थिति में यह टीम तुरंत रिस्पांश करेगी। इस टीम का नोडल अफसर एसीएमओ डॉ0 अशोक कुमार सिंह को बनाया गया है। 13 को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर डीएम और एसपी 13 को जिला के सभी जनपतिनिधियों के साथ डीएम और एसपी बैठक करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ सौरव भारती ने बताया कि जिला परिषद से लेकर वार्ड सदस्य शहरी एवं ग्रामीण दोनों के जनप्रतिनिधियों को इस बैइक में आने को कहा गया है। बैठक में जनप्रतिनिधियों को युद्ध की परिस्थिति में क्या - क्या सावधानी बरतना है और अफवाहों पर कैसे लगाम लगाना है इसकी जानकारी दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें