दूल्हे की कार से कुचलकर बच्चे की मौत
कार में की तोड़फोड़, दूल्हा-दुल्हन को भेज दिया दूसरी गाड़ी से दूल्हे की कार से कुचलकर बच्चे की मौत दूल्हे की कार से कुचलकर बच्चे की मौत

कार में की तोड़फोड़, दूल्हा-दुल्हन को भेज दिया दूसरी गाड़ी से नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव में हुआ हादसा फोटो: नगरनौसा मौत-नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव के पास कार को देखते लोग। नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भोभी गांव के पास सोमवार को दूल्हा-दुल्हन की कार ने एक बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने भाग रहे कार को पकड़ लिया। दूल्हा-दुल्हन को दूसरे वाहन से उनके घर भेज दिया। चालक को पकड़कर पीटा। कार में भी तोड़फोड़ की। हालांकि बाद में चालक भी ग्रामीणों की चंगुल से भाग निकला। मृतक पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर गांव निवासी मनीष कुमार का 3 वर्षीय पुत्र दिलराज कुमार है।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए भोभी गांव आया हुआ था। सोमवार की सुबह लड़की की विदाई हो रही थी। सभी लोग दुल्हन की गाड़ी को विदा करने सड़क किनारे गये थे। उनके पीछे बच्चा भी सड़क पर चला गया। तभी हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा गांव से दूल्हा-दुल्हन को लेकर लौट रही दूसरी गाड़ी ने बच्चे को कुचल दिया। इससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने खदेड़कर कार को पकड़ लिया। चालक को पीटा। हालांकि, बुद्धीजीवियों की पहल पर उसमें सवार नवदंपती को छोड़ दिया। थोड़ी देर में पुलिस भी वहां पहुंच गयी। लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।